बेतिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पर जिले के विभिन्न छठ घाटो को रौशन करने का निर्देश जारी किया गया है. छठ महापर्व को लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कई निर्देश जारी किया है. डीएम ने छठ घाटों पर पटाखेबाजी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि नदी घाटों एवं तालाब […]
बेतिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पर जिले के विभिन्न छठ घाटो को रौशन करने का निर्देश जारी किया गया है. छठ महापर्व को लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कई निर्देश जारी किया है. डीएम ने छठ घाटों पर पटाखेबाजी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि नदी घाटों एवं तालाब आदि जलस्रोतों के समीप जहां छठ पूजा का आयोजन होता है,
वहां पटाखों की बिक्री एवं पटाखे फोड़ने पर पाबंदी होगी.
डीएम ने किसी भी हादसे से निपटने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. कहा है कि अधिकारी पूजा समितियों का भी सहयोग लें. स्पष्ट किया है कि समितियों पर निर्भर नहीं होकर उससे समन्वय स्थापित कर घाट पर पर्याप्त सुविधा मुहैया करायें़ डीएम ने ेघाटों पर पटाखों की दुकानों के लगाने एवं पटाखेबाजी पर प्रतिबंध लगाया है़ आदेश का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी करते हुए सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है.
नियंत्रण कक्ष का संचालन : छठ को लेकर जिला मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष में एक पदाधिकारी एवं उनके सहायक के रुप में तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 06254 242534 कार्य करेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मोतिउर्रहमान की पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्ति यहां की गयी है.