दुस्साहस. चोरों ने मचाया उत्पात, गल्ला दुकान का शटर काटा
Advertisement
किराना दुकान से माल समेटा
दुस्साहस. चोरों ने मचाया उत्पात, गल्ला दुकान का शटर काटा मैनाटांड़ : मरजदवा बाजार स्थित तिवारी चौक पर रविवार की रात कुंदन श्रीवास्तव के किराना दुकान से नगदी समेत सामान की चोरी कर ली गयी है. गणेश साह के गल्ला दुकान के शटर को काट दिया गया है. इस तरह चोरी की बढ़ती घटनाओं से […]
मैनाटांड़ : मरजदवा बाजार स्थित तिवारी चौक पर रविवार की रात कुंदन श्रीवास्तव के किराना दुकान से नगदी समेत सामान की चोरी कर ली गयी है.
गणेश साह के गल्ला दुकान के शटर को काट दिया गया है. इस तरह चोरी की बढ़ती घटनाओं से बाजार के दुकानदारों में आक्रोश कायम है. दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों की सक्रियता बढ़ी है और वे बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की गश्ती नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है. इसके पूर्व आफताब आलम की इलेक्ट्रिक दुकान व नेसार अहमद की छड़ व सीमेंट की दुकान से चोरों ने कई सामान चोरी कर लिये.
इधर, ताजा चोरी पीड़ित दुकानदारों ने चोरी की लिखित सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटनाओं का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. साथ ही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पूर्व में चौकीदार को कमान काट तैनात की गयी है. फिर भी चोरी की घटनाएं हो रही है. इसलिए सारे पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने हर हाल में दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
नहीं हो रही रात्रि गश्ती
बढ़ीं चोरी की घटनाएं
दुकानदारों में आक्रोश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement