जयनगर : बीते सप्ताह जयनगर के कारोबारी राकेश कुमार साह की हत्या में दुल्लीपट्टी के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य पुरुषोत्तम झा सतन को जयनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनसे हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि पंसस सतन झा के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी हथियार व रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सतन को हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस सुरक्षा को देखते हुए इन्हें दुल्लीपट्टी ले गयी. सतन झा को बीते दिनों हत्याकांड में आत्मसमर्पण करनेवाले मो आरिफ के बयान के बाद हिरासत में लिये जाने की बात बतायी जा रही है. इस मामले में कई अन्य के भी संलिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है. एसपी ने बताया है