बेतिया : अधिवक्ता मुहम्मद मुस्तकीन के एटीएम को खराब बता कर उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 20 हजार उड़ा लिया. इस बाबत शहर लिबर्टी सिनेमा बड़ी मस्जिद के पीछे रहने वाले अधिवक्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में कुमारबाग निवासी अनलाउर रहमान को आरोपी बनाया गया है. बताया गया है कि अधिवक्ता एसबीआइ मेन ब्रांच के एटीएम में पैसे की निकासी करने गये थे.
लाइन में उनके पीछे आरोपित खड़ा. आरोपित एटीएम कार्ड को खराब बताया. उसकी बातों में अधिवक्ता आ गये व एसबीआइ ब्रांच में आकर कमप्यूटर में एटीएम कार्ड की जांच करायें, तो बैंक कर्मियों ने कार्ड खराब होने की बात गलत बताया. उसके बाद उन्होंने अपने खाते की जांच की,तो पाया कि उनके खाते से आरोपित ने 20 हजार की निकासी कर ली है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.