12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से 10 हजार रुपये व मोबाइल लूटा

बेतिया : एमजेके कालेज के पूर्वी गेट के समीप गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे अपराधियों ने एक यात्री से दस हजार नगद व मोबाइल फोन लूट लिया. विरोध करने पर यात्री को अपराधियों ने चाकू से गोद घायल कर दिया. लूटने के बाद एक अपराधी कोइरीटोला व दूसरा महावत टोली की ओर फरार हो […]

बेतिया : एमजेके कालेज के पूर्वी गेट के समीप गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे अपराधियों ने एक यात्री से दस हजार नगद व मोबाइल फोन लूट लिया. विरोध करने पर यात्री को अपराधियों ने चाकू से गोद घायल कर दिया. लूटने के बाद एक अपराधी कोइरीटोला व दूसरा महावत टोली की ओर फरार हो गये. यात्री नौतन थाना के चुरामपट्टी निवासी भोला तिवारी बताया गया है. जो डीआइजी आवास के समीप गंडक कॉलोनी में रहता है. भोला तिवारी एसपी आवास पहुंचा व घटना की जानकारी दी.

एसपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस जीएमसीएच सह एमजेके अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती करायी. बताया जाता है कि भोला तिवारी बगहा से बेतिया ट्रेन स्टेशन पर देर रात पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद वे अपने डीआइजी कार्यालय के पीछे अपने क्वार्टर पर जा रहे थे. जैसे ही एमजेके कॉलेज के पूर्वी गेट के समीप पहुंचा,तभी कालेज के पूर्वी गेट के पास खड़े दो युवकों ने उसे पुलिस के पास चलने की धमकी दी और जबरन उसे कोने में ले जाकर दो नोकिया का मोबाइल और पॉकेट में रखा दस हजार रुपया छीन लिया.
विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से वार भी किया, जिससे वह आंशिक रूप से जख्मी हो गया. अपराधियों से जान बचाकर भोला तिवारी एसपी आवास पहुंचा, जहां से उसे नगर पुलिस एमजेके अस्पताल लेकर गयी और उसका इलाज करवाया.
अस्पताल में पुलिस ने उसका फर्द बयान दर्ज किया और कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें