बेतिया : मेडिकल कॉलेज में पूर्णकालीन पदस्थापित मलेरिया विभाग के लिपिक गजाधर लाल प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश विभाग से प्राप्त हुई है. इस संबंध में मुख्य मलेरिया कार्यालय बिहार पटना के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ एमपी शर्मा ने सीएस पश्चिम चंपारण, बेतिया को निर्देश पत्र जारी किया है.
इसमें बताया गया है कि लिपिक गजाधर लाल प्रसाद के खिलाफ नियमानुसार प्रपत्र क गठित कर अतिशीघ्र विभागीय कार्रवाई संचालित कराना सुनिश्चित करायी जाये. साथ ही इसकी सूचना विभाग को भेजी जाये. पत्र में बताया गया है कि इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है. इस संबंध में आरोपित लिपिक गजाधर लाल प्रसाद ने बताया कि मलेरिया विभाग को प्रभार सौंपने के क्रम में महज नौ हजार रुपये की राशि में अंतर आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया और इधर यह कार्रवाई शुरू की जा रही है. जबकि वे इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं.