हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों ने समय से ऑक्सीजन नहीं लगाने का लगाया आरोप
Advertisement
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में मरीज के मौत पर हंगामा
हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों ने समय से ऑक्सीजन नहीं लगाने का लगाया आरोप बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में सोमवार की देर शाम मरीज के मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक छावनी के जीशान आलम बताया गया. जिसके कारण अस्पताल में कुछ […]
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में सोमवार की देर शाम मरीज के मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक छावनी के जीशान आलम बताया गया. जिसके कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गया. हालांकि सूचना पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डा़ सचिदानंद झा ने गुस्साये परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधीक्षक ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी. हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हुई है.
इलाज में लापरवाही नहीं बरती गयी है. परिजन अफताब आलम का कहना था कि वे जीशान को इलाज कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे. उसकी हालत गंभीर थी. परिजन जीशान गंभीर हालत को देखते हुए बार-बार ऑक्सीजन लगाने की बात कहते रहे. मरीज को ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण उसकी मौत हो गयी. परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement