Advertisement
छह लाख फिरौती मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेतिया : श्रीनगर थाना के बगही-बघंबरपुर से 29 सितंबर को अपहृत मासूम को बगहा पुलिस ने जिला के दियारावर्ती इलाके से छापेमारी कर बरामद कर लिया. इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है. गिरफ्तार अपराधी श्रीनगर थाना के बैरिया टांड़ निवासी रामभज्जू चौधरी बताया गया है. पुलिस उसके पास […]
बेतिया : श्रीनगर थाना के बगही-बघंबरपुर से 29 सितंबर को अपहृत मासूम को बगहा पुलिस ने जिला के दियारावर्ती इलाके से छापेमारी कर बरामद कर लिया. इस दौरान एक अपराधी को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है. गिरफ्तार अपराधी श्रीनगर थाना के बैरिया टांड़ निवासी रामभज्जू चौधरी बताया गया है. पुलिस उसके पास से एक बाइक, मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस अपराधी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मासूम नुरैशा खातून का अपहरण उसके घर से बाइक सवार अपराधियों ने कर लिया था. अपहरणकांड को उस समय अपराधियों ने अंजाम दिया, जब मासूम अपने दरवाजे पर खेल रही थी. अपहरणकांड को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मोबाइल से नुरैशा के पिता से छह लाख फिरौती की राशि मांगी. मासूम के परिजनों ने इसकी शिकायत श्रीनगर थाने को दी.
एसपी विनय कुमार ने स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित की. अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बगहा पुलिस जिला के चौतरवा दियारावर्ती इलाके में एक गन्ने के खेत से मासूम को अपराधियों की चंगुल से पुलिस मुक्त कराने में सफल रही. वहीं अपराधी रामभज्जू को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में मासूम का अपहरण फिरौती के लिए करने की बात स्वीकार की है.
छापेमारी दल में सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार, शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, श्रीनगर थानाध्यक्ष शाहिद अंसारी, तकनीकी सेल केप्रभारी दारोगा विनोद कुमार सिंह, सिपाही मुन्ना कुमार व विजय कुमार शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement