नवरात्र. लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर में आयोजित हो रहा मंगल पाठ व ज्योत कार्यक्रम
Advertisement
मां ब्राह्मणी नाम है, पल्लू कोट में धाम है…
नवरात्र. लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर में आयोजित हो रहा मंगल पाठ व ज्योत कार्यक्रम डोली यात्रा व निशा पूजा आज, कन्या पूजन और महाआरती शुक्रवार को, रावण दहन शनिवार को बेतिया : मां ब्राह्मणी नाम है, पल्लू कोट में धाम हैं, मंगल गाने आये, करते हम परणाम हैं… मंगलवार की दोपहर ऐसे ही […]
डोली यात्रा व निशा पूजा आज, कन्या पूजन और महाआरती शुक्रवार को, रावण दहन शनिवार को
बेतिया : मां ब्राह्मणी नाम है, पल्लू कोट में धाम हैं, मंगल गाने आये, करते हम परणाम हैं… मंगलवार की दोपहर ऐसे ही भजनों व गीतों के साथ शहर के लाल बाजार स्थित जोडा शिवालय मंदिर गूंज रहा था. अवसर था नवरात्रि के मौके पर आयोजित मां ब्राह्मणी के मंगल पाठ व ज्योत कार्यक्रम का. नवदुर्गा पूजा समिति लाल बाजार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूजा समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंघानिया ने बताया कि प्रतिवर्ष एकम से नवमी तक मां ब्राह्मणी के मंगल पाठ व ज्योत का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है
तथा षष्ठी के दिन बेल निमंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जोडा शिवालय मंदिर से भक्तगण राज प्रबंधक के आवास जाकर बेल निमंत्रण करेंगे तथा बुधवार अर्थात सप्तमी को भक्त कलश व डोली लेकर राज प्रबंधक के आवास परिसर में जाएंगे. जहां से शाम में डोली यात्रा निकाली जाएगी. जिसके पश्चात आरती व मध्य रात्रि में निशा पूजा का कार्यक्रम होगा. अष्टमी अर्थात गुरुवार को सुबह की आरती के पश्चात कन्या पूजन तथा संध्या की आरती के पश्चात महाआरती व ज्योत का कार्यक्रम रखा गया है. नवमी अर्थात शुक्रवार को शाम चार बजे हवन, जिसके पश्चात भंडारा तथा दशमी अर्थात शनिवार को कलश विसर्जन के बाद शाम पांच बजे रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement