सिकटा : थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने विभिन्न पूजा-पंडालों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना करने का आग्रह पूजा समितियों से की और कहा कि लाइसेंसधारी इसका ख्याल रखें कि किसी तरह की विवाद खड़ा नहीं हो. पूजा पंडालों के पास शराब व अन्य नशे में पाये गये लोगों की खैर नहीं. पूजा पंडालों में विशेष नजर रखते हुए सादे लिवास में ग्रामीण पुलिस की तैनाती की जा रही है. वे शरारती व असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Advertisement
पूजा पंडालों पर पुलिस की नजर
सिकटा : थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने विभिन्न पूजा-पंडालों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना करने का आग्रह पूजा समितियों से की और कहा कि लाइसेंसधारी इसका ख्याल रखें कि किसी तरह की विवाद खड़ा नहीं हो. पूजा पंडालों के पास शराब व अन्य नशे में पाये गये लोगों की खैर नहीं. पूजा पंडालों में […]
पर्व में खुली रहेंगी एटीएम
दशहरा पर्व के दौरान बैंकों के बंद रहने के बावजूद लोगों की कैश संबंधी समस्याओं के निदान के लिए एटीएम खुले रहेंगे. बैंक प्रबंधनों ने इसका दावा किया है. बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार त्यौहारी मौसम में लोगो को कैश की किल्लत नहीं हो, इसको लेकर संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि वे हर समय एटीएम में पैसे की उपलब्धता सुनिश्चित करें. हालांकि बैंकों के द्वारा संचालित एटीएम में नगदी की उपलब्धता को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement