Advertisement
90 के दशक में बस यात्रियों के अपहरण की घटना को याद कर थर्रा जाते हैं लोग
बेतिया : लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम करीब सात बजे यात्री बस से लूटकांड ने सनसनी फैला दी है. इस घटना ने जिले में पूर्व में हुई यात्री बस से सामूहिक अपहरण कांड की याद ताजा करा दी. वर्ष 1990 के दशक में अपहर्ताओं ने लौरिया के सिकरहना नदी के समीप एक यात्री […]
बेतिया : लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम करीब सात बजे यात्री बस से लूटकांड ने सनसनी फैला दी है. इस घटना ने जिले में पूर्व में हुई यात्री बस से सामूहिक अपहरण कांड की याद ताजा करा दी.
वर्ष 1990 के दशक में अपहर्ताओं ने लौरिया के सिकरहना नदी के समीप एक यात्री बस को रोककर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों का सामूहिक रूप से अपहरण कर लिया था और इस घटना को लेकर काफी हायतौबा मची थी. फर्क बस इतना है कि यात्री बस से सामूहिक अपहरण कांड से महज 12 किमी दूर दी गयी बस लूटकांड को अंजाम दिया गया है.
ताजा घटनास्थल के समीप के लोगों ने इस बस लूटकांड की चर्चा करते हुए कहा कि उसमें बैठे यात्रियों में अपहरण की आशंका व्याप्त हो गयी थी. कई यात्रियों का कहना था कि वे जैसे हथियारबंद अपराधियों को बस रोकते हुए देखा. वे थर्रा गये और उनके दिमाग में पूर्व में जिले में हुई बस से सामूहिक अपहरण कांड की याद आ गयी और वे सोचने लगे कि आज उनकी बारी है. कुछ ने बताया कि कई यात्री तो इस लूटकांड से पहले अपराधियों को देखते हुए बस सीट के नीचे दुबकने का प्रयास करने लगे थे. कई यात्रियों की हालतअपराधियों को देखकर बेहद खराब हो गयी. उनके मन में गोली चलाये जाने आदि तरह-तरह की नकारात्मक भाव आ रहे थे. लेकिन उनकी शरीर में तब जान आयी जब अपराधियों का गिरोह पैसे लूटने के बाद फरार हो गये.
दोनों कांडों में तय किया गया एक ही समय : ऐसे तो बस से यात्रियों के सामूहिक अपहरण और इस बस लूटकांड की घटनाओं में कई साम्य बताये गये हैं. जानकारों का कहना है कि उक्त बस अपहरण कांड शाम के समय में हुई थी. जबकि इस बस लूटकांड का समय भी अपराधियों ने शाम के समय ही निर्धारित किया. उस बस से अपहरणकांड लौरिया के समीप ही हुई थी. जबकि यात्री बस से सामूहिक अपहरण कांड से महज 12 किमी दूर दी गयी बस लूटकांड को अंजाम दिया गया है.
हाल की लूट की कुछ प्रमुख घटनायें
3 सितंबर: बेतिया संतघाट के भूषण पटेल से मझौलिया में 1.80 लाख लूट
6 सितंबर: शहर के नाजनीन चौक के समीप इलाराम चौक निवासी अमित कुमार से दो लाख रुपये की लूट
11 सितंबर : चनपटिया बड़ा चौक के समीप साठी थाना के सिंहपुर निवासी रामबालक पंडित से 92 हजार की लूट
13 सितंबर: के संत ज्योसेफ स्कूल के समीप जमादार टोला के मनोज कुमार से एक लाख की लूट
18 सितंबर: नरकटियागंज में नन बैकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार 1.23 लाख का लूट
23 सितंबर: सिरिसिया ओपी के सबेया के पास बस रोक कर सीमेंट व्यवसायी कर्मी से चार लाख की लूट
लुटेरों को लिए सेफजोन बना लौरिया-बेतिया मार्ग
लुटेरों के लिए बेतिया-लौरिया मार्ग पहले से भी सेफजोन रहा है. इससे पहले करीब दर्जनभर लूट की घटनाएं यहां हो चुकी है. मिश्रौली पेट्रोल पंप लूटकांड, गुरवलिया पेपर टैक्सी लूटकांड समेत तमाम लूट के मामले यहां हुए है. बावजूद इसके पुलिसिया सक्रियता तनिक भी नहीं बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement