बेटे के लिए खाना लाने के क्रम
में शमीम की गयी जान
बेतिया : बेतिया-अरेराज मुख्यमार्ग के घरदान पोखरा के समीप दो बाइक के टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया़ मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंच कर घायल को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़
मृतक बहुअरवा गांव निवासी धवल अंसारी का पुत्र शमीम अंसारी है़ जबकि घायल मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी ध्रुव प्रसाद का पुत्र लालबाबू प्रसाद बताया जाता है़ शमीम अंसारी घर से निजी अस्पताल में अपने पुत्र तबरेज के लिए भोजन लेकर आ रहा था़ इसी दौरान घरदान पोखरा के समीप बाइक से भिड़ंत हो गयी और इस दौरान घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़
पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर
बेतिया : पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने विषपान कर लिया़ आनन-फानन में उसके परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार नगर थाना बेतिया क्षेत्र के घुसकपुरा निवासी मोहम्मद सफरुल पारिवारिक विवाद को लेकर कीटनाशक दवा खा लिया़ जानकारी होते ही वे उसे अस्पताल ले आये.