कार्रवाई. नन बैंकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से 1.11 लाख की हुई थी लूट
Advertisement
लूटकांड के मुख्य आरोपित को पुिलस ने दबोचा, भेजा जेल
कार्रवाई. नन बैंकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से 1.11 लाख की हुई थी लूट दूसरा अपराधी पुलिस गिरफ्त से है बाहर नरकटियागंज : नन बैकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शिकारपुर पुलिस इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित नगर […]
दूसरा अपराधी पुलिस गिरफ्त से है बाहर
नरकटियागंज : नन बैकिंग कंपनी के सहायक प्रबंधक से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शिकारपुर पुलिस इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित नगर के पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 01 निवासी लालबाबू साह है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार के वक्त यह भागने लगा था. इसको पकड़ने में एक पुलिस कर्मी घायल भी हुआ है. पुलिस ने पकड़ने के बाद इसकी पहचान सहायक प्रबंधक से करायी. सहायक प्रबंधक के पहचान करने के बाद इसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में आरोपित ने बताया है कि घटना करने के समय यह अपने मुंह पर एक कपड़ा बांध कर अपना मुंह ढंक लिया था तथा इसका दूसरा साथी मुजफ्फरपुर का मुकेश जल्दबाजी में अपना मुंह नहीं ढंक पाया था. इसने बताया है कि यह सहायक प्रबंधक को लूटने का प्रयास विगत एक माह से कर रहा था. वह प्रतिदिन उसकी रेकी किया करता था. सहायक प्रबंधक प्रत्येक सोमवार को पैसे वसूलने के लिए शिवगंज मुहल्ले में आता था.
शिवगंज मुहल्ले में ही आरोपी के मामा का घर है. जहां से वह आशानी से उसपर नजर रखता था. जब इसको लगा की इस काम में दो लोगों की जरूरत पड़ेगी तो इसने अपने साथी मुकेश को बताया. मुकेश एक दिन पहले ही नरकटियागंज आ गया. रात्रि में दोनों मिलकर एक योजना बनाया. दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच का समय तय किया. उस समय मुहल्ले के की सड़कें सुनसान रहती हैं. एक बजे ही घटनास्थल पर दोनों पहुंच गये. जैसे ही बाइक से सहायक प्रबंधक आया दोनों ने नलकक्टी दिखा कर बाइक को रोक दिया.
बाइक रुकते ही इसका दूसरा साथी हथियार के बल सहायक प्रबंधक को अपने कब्जे में ले लिया तथा यह बाइक का डिक्की खोलकर उसमें रख कैश निकाल लिया. फिर दोनों कोल्ड स्टोर के टूटे दीवार के रास्ते स्टेशन पहुचं. वहां पर चलती मालगाड़ी में चढ गयंे. लालबाबू बेतिया उतर गया तथा इसका दूसरा साथी मुजफ्फरपुर चला गया. इसने बताया है कि लूट के पैसे को इसने होटलबाजी एवं मौज-मस्ती में बेतिया में ही उड़ा दिया था. जब इसको लगा की मामला शांत हो गया है, तो यह शुक्रवार को अपने घर नरकटियागंज आया है.
शिकारपुर थाना के एसआइ व इस कांड के अनुसंधानकर्ता प्रभात समीर ने बताया कि लालबाबू साह एवं मुकेश कुमार दोनों ट्रेनों में जेब कतरा का काम करते थे. ट्रेन में ही एक दूसरे से दोस्ती हुई थी. ये दोनों कई बार जेल भी जा चुके है. लूट का आधा पैसा लेकर मुकेश फरार हो गया है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
18 सितंबर को भारत फाइनेशियल इंकल्यूजर लिमिडेट के सहायक प्रबंधक सुनिल कुमार को दो अपराधियों ने हथियार के बल पर इससे एक लाख 11 हजार रुपया लूट लिया था. जिसकी प्राथमिकी पीड़ित ने शिकारपुर थाना में दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement