आक्रोश. खराब सर्वर के कारण परिवहन विभाग में एक महीने से कामकाज ठप
Advertisement
डीटीओ कार्यालय में की तालाबंदी
आक्रोश. खराब सर्वर के कारण परिवहन विभाग में एक महीने से कामकाज ठप बेतिया : जिला मुख्यालय के परिवहन विभाग में पिछले एक माह से काम-काज ठप होने से आजिज लोगों ने बुधवार को कार्यालय में तालाबंदी कर दी़ उन्होंने आक्रोश जताते हुए विभागीय लापरवाही के विरोध में नारेबाजी भी की. उनका आरोप था कि […]
बेतिया : जिला मुख्यालय के परिवहन विभाग में पिछले एक माह से काम-काज ठप होने से आजिज लोगों ने बुधवार को कार्यालय में तालाबंदी कर दी़ उन्होंने आक्रोश जताते हुए विभागीय लापरवाही के विरोध में नारेबाजी भी की.
उनका आरोप था कि वे एक माह से लगातार दौड़ लगाकर थक चुके हैं. उनका कोई काम नहीं हो रहा है. यह विभाग सर्वर खराब होने के कारण पूर्णत: पंगु हो गया है. जिला परिवहन विभाग प्रभारी डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल का स्थायी पदस्थापन मोतिहारी में है. वे यहां के प्रभार में हैं. सप्ताह में वे बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार यानी तीन दिन ही आते हैं. कभी नहीं भी आते. इस कारण कार्यालय भगवान भरोसे है. उनका यह भी कहना था कि दस दिनों पूर्व परिवहन पदाधिकारी ने कहा था कि मरम्मत के लिए सर्वर पटना भेजा गया है. बाद में कर्मियों ने बताया कि खराब सर्वर वापस लौट आया है. यह सर्वर मरम्मत के बाद भी चलने लायक नहीं है.
विभागीय कर्मियों का कहना है कि जब तक नया सर्वर नहीं लगेगा. यहां किसी भी कार्य का निबटारा संभव नहीं होगा. लेकिन यह सर्वर कब खरीदा जायेगा? इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है, जबकि कई नये लाइसेंसधारियों की लर्निंग की समय सीमा खत्म हो गयी है. किसी के जमा करने की रसीद की तिथि व किसी के वाहन का पंजीयन व टैक्स जमा करने की तिथि समाप्त हो रही है. न तो यहां नवीकरण हो रहा है और न ही टैक्स का भुगतान संभव हो पा रहा है. सभी वाहन मालिक या वाहन चालक परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement