योगापट्टी : नवलपुर-बेतिया मुख्य सड़क महावीरपुर चौक के समीप बुधवार की सुबह टेंपो पलटने से आशा कार्यकर्ता अठतीस वर्षीय शान्ति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका लौकरिया गांव निवासी गोपाल राम की पत्नी थी. जबकि टेंपो में सवार लक्ष्मण मांझी, मांझी की पत्नी, अब्दुल टुनटुन, सोला, परमा मांझी, फूलझरी देवी, व चम्पा देवी घायल हो गयीं. घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक शांति देवी की लाश कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दिया. वहीं टैम्पों को जब्त कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल पहुंचायी.
बताया जाता है कि आशा कार्यकर्ता योगापट्टी के नंनदू मांझी की पत्नी सोनाली देवी को प्रसव कराने के लिए एमजेके अस्पताल लेकर आयी थी. सुबह में सोनाली देवी को बच्चा हुआ. इसके बाद सोनाली देवी व उसके बच्चे को लेकर सोनाली केे ससुर लक्ष्मण मांझी, सास व आशा कार्र्यकर्ता शांति देवी टेंपो से योगापट्टी जाने लगें. इसी क्रम में महावीरपुर चौक के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना स्थल पर ही शांति देवी ने दम तोड़ दिया.