बगहा : बगहा थाना पुलिस ने रहमान नगर में छापेमारी कर 14 बोतल देसी शराब बरामद किया.वहीं पुलिस की भनक लगते कारोबारी फरार हो गया.बगहा थानाध्यक्ष मो.अयूब ने बताया कि सूचना मिली की रहमान नगर के समीप धान के खेत में शराब कारोबारी शराब रखकर शराब की बिक्री कर रहा है.इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष जैसे ही रहमान नगर धान के खेत में पहुंचे कि पुलिस को आते देख शराब कारोबारी समीप के गन्ना की खेत में घुस कर फरार हो गया.
इन्होंने बताया कि कारोबारी की पहचान कर ली गयी है.कारोबारी गुड्डू कुमार शराब से भरा झोला फेक दिया एवं भाग निकला.शराब को बरामद कर लिया गया.इन्होंने बताया कि शराब कारोबारी गुड्डू के पिता भी पिछली बार छापेमारी के दौरान नदी में कूद कर फरार हो चला था.अब बेटा द्वारा शराब की कारोबार की जा रही थी.इस मामले में थाना में कांड संख्या 475/17 दर्ज किया गया है.कारोबारी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.