बीइओ के कार्यशैली पर उड़ाये गंभीर सवाल, शिक्षक राहत कोष की राशि में हेराफेरी करने का भी लगाया गया है आरोप
Advertisement
बीइओ पर अवैध वसूली का आरोप
बीइओ के कार्यशैली पर उड़ाये गंभीर सवाल, शिक्षक राहत कोष की राशि में हेराफेरी करने का भी लगाया गया है आरोप योगापट्टी : प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालबाबू राय पर अवैध वसूल करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस चंद्रभूषण सिंह, सुबोध कुमार शुक्ल, मनोज कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, सीमा कुमारी, […]
योगापट्टी : प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालबाबू राय पर अवैध वसूल करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस चंद्रभूषण सिंह, सुबोध कुमार शुक्ल, मनोज कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, सीमा कुमारी, हरेन्द्र कुमार, किसलय आदि सहित सैकड़ों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर तमाम वरीय पदाधिकारियों के बीइओ के मनमानी के खिलाफ आवेदन दिया है.
दिये गये आवेदन में शिक्षकों का आरोप है कि बीइओ विद्यालय शिक्षा समिति खाता संचालन के लिए बैंक के हस्ताक्षर कार्ड पर अभिप्रमाणित करने के नाम पर पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहाल हुए 34540 शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर 5 सौ रूपये नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग द्वारा वेतन निर्धारण के नाम पर प्रति शिक्षक पांच सौ रुपये अवैध वसूली का आरोप लगाया है. जबकि शिक्षक राहत में प्राथमिक विद्यालय की ओर से 80 हजार व मध्य विद्यालयों की ओर से 40 हजार की राशि दी गयी है. लेकिन आधा से ज्यादा राशि जमा नहीं किया गया है.
शिक्षकों के दूसरे शिक्षक के काम लेकर आने से माना करने से वे आरोप लगा रहे हैं. कारण कि शिक्षकों काम वे सीधे अपने स्तर से कर देते हैं. इससे बौखलाये शिक्षक उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
लालबाबू राय, बीइओ, योगापट्टी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement