सरिसवा : ईख क्रय बिक्रय सहयोग समिति मझौलिया के कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हरिश्चंद्र प्रसाद ने अशोक राय को 17 मतों से पराजित कर दिया.श्री प्रसाद को 27 तथा श्री राय को दस मत मिले इसमें कुल 37 मतदाता थे.बताते चले कि मात्र कोषाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ तथा वोटों की गिनती की गई उक्त जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेन्द्र राम दी. उन्होंने बताया की अध्यक्ष पद पर जुगुल प्रसाद सचिव पद पर,
अनिल कुमार पाण्डेय व कार्यकारणी सदस्यों में माया देवी, प्रतिमा सिंह, पिंकी पाण्डेय, रामसूरत यादव, महताब आलम, इजहार हुसैन जगदीस नरायण पाण्डेय पूर्व मे ही निर्विरोध घोषित है. इधर बधाई देने वालों में रामएकबाल प्रसाद, महम्मद इरफान, मोहन तिवारी अखिलेश प्रसाद आदि मुख्य है.