बेतिया : स्वर्ण कारीगर विनय सोनी मर्डर को लेकर भले ही शहर में उबाल है, लेकिन खुलासे के चौतरफा दबाव के बीच मुफस्सिल थाने की पुलिस की सुस्ती बरकरार है. विनय हत्याकांड में तफ्तीश की रफ्तार इस कदर है कि हत्या के तीन दिन बाद हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस इस हत्याकांड के सस्पेक्ट डब्लू का पता तक नहीं लगा सकी है.
मसलन डब्लू कौन है? कहां रहता है? उसके पिता कौन है?… इन सवालों पर पुलिस निरूत्तर है. वह भी तब, जब मामले की जांच के लिए तेज तर्रार दारोगाओं की टीम गठित की गयी है. बावजूद अभी तक विनय हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच-चौराहे पर हैं.
हत्या के तीन दिनों में पुलिस जांच पर गौर करे तो खुद ब खुद सुस्ती की तसदीक होती दिख रही है. शुक्रवार की सुबह जब विनय सोनी के लाश मिली तो उसकी पहचान करने में पुलिस ने कई घंटे लगा दिये. पहचान होने के बाद ही डब्लू का नाम इस हत्या से जुड़ गया. बताया गया कि विनय दो लाख रुपये लेकर डब्लू के साथ निकला था.
थोड़ी देर में ही मामला पूरे शहर में चर्चा में आ गया, लेकिन पुलिस डब्लू को पकड़ने की बजाय हत्या के इस मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन का इंतजार करने लगी. सुस्ती यही नहीं थमी, हत्या के पूरे 48 घंटे बाद मामले में जब परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया तो पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. खुलासे के लिए दारोगाओं की टीम गठित की गई, लेकिन हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस हवा में ही लाठी चला रही है. पुलिस अभी तक डब्लू के कुंडली ही खंगालने में जुटी है. उसका कहना है कि इस मामले में जब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक हत्या के वजहों का पता नहीं चल सकता है. बहरहाल, पुलिस मामले में जल्द खुलासे का दावा कर रही है. बीते शुक्रवार को बैरिया के हॉटसरैया निवासी विनय सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश सनसरैया में मिली थी.
विनय हत्याकांड
विनय की हत्या के खुलासे के बढ़ रहे चौतरफा दबाव में बीच सुस्ती बरकरार, चौराहे पर पुलिस की जांच
अभी तक डब्लू के घर का पता लगाने में ही जुटी है मुफस्सिल थाने की पुलिस
रमना में मिली थी बाइक, फोन मिलने के बाद खुलेगा राज
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाला विनय सोनी महंगे स्मार्टफोन व बाइक का शौकीन था. हत्या के बाद उसकी बुलेट बाइक पुलिस ने रमना से बरामद किया है. जबकि विनय की लाश सनसरैया में मिली है. वहीं विनय का फोन अभी तक नहीं मिला है. जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि विनय की मोबाइल से उसकी हत्या का राज खुल सकता है. लिहाजा पुलिस घटनास्थल की जांच कर मोबाइल ढुढ़ने का प्रयास कर रही है.
आखिर किस दबाव में हैं परिजन!
विनय सोनी की हत्या के बाद की कुछ गतिविधियां पुलिस को खटक रही हैं. इस मामले में परिजनों की चुप्पी साधे रखना, हत्या के 48 घंटे बाद आवेदन देना और पूछताछ में किसी से भी कोई दुश्मनी से इनकार करना जैसे तमाम सवाल पुलिस को बेचैन कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि डीएसपी की ओर से की गयी पूछताछ में भी परिजनों ने कोई खास जानकारी नहीं दी है. इतना ही नहीं हत्या के 48 घंटे बाद तक परिजन मामले को लेकर थाना नहीं पहुंचे थे,
बाद में आवेदन दिया गया तो इसमें किसी के द्वारा हत्या करने का जिक्र नहीं किया गया. सिर्फ डब्लू के साथ जाने की बात लिखी गई. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विनय के परिजन किसी दबाव में तो नहीं है. बरहाल, डब्लू के सामने आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.