23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

670 बोतल नेपाली शराब जब्त, एक गिरफ्तार

सिकटा : बलथर थाने की पुलिस ने नेपाल से मारुति कार के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कराये जा रहे भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप को सड़किया टोला के समीप से बरामद करने और एक कारोबारी को दबोचने में कामयाबी पाई है. थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर की […]

सिकटा : बलथर थाने की पुलिस ने नेपाल से मारुति कार के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कराये जा रहे भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप को सड़किया टोला के समीप से बरामद करने और एक कारोबारी को दबोचने में कामयाबी पाई है.
थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में मारूति कार को रोककर तलाशी ली गयी. सूचना मिली थी कि नेपाल से सड़किया टोला के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप निकलने वाला है. इस क्रम में कार से 24 कार्टून में रखे गये 670 बोतल नेपाली शराब की खेप बरामद की गयी. साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफल रही. इसकी पहचान बेतिया के न्यू दुर्गानगर ब्लॉक रोड निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व मारुति कार को जब्त कर लिया गया है. कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
20 पैकेट शराब के साथ दो गिरफ्तार : रामनगर. स्थानीय पुलिस शराब के कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है.पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता के पदस्थापना के साथ ही शराबियों को पकड़ने की कार्रवाई में तेजी आ गयी है. थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर शराब से जुड़े लोग पकड़े जा रहे है.नवागत एसपी का आदेश ही वर्तमान समय के लिए टास्क बन गया है.जिसे पूर्ण करने में सभी पदाधिकारी दिन रात लगे है.रामनगर थाना पुलिस इस कड़ी में शनिवार की रात नगर क्षेत्र के न्यू मार्केट में छापेमारी कर विदेशी शराब(फ्रूटी) 20 पैकेट के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में न्यू मार्केट निवासी राहुल कुमार को विदेशी शराब 8 पीएम के 20 पैकेट के साथ पकड़ा गया. इसी के बताये जाने पर विस्मिल्लाह राईस मिल परिसर से मुकेश तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया.हालांकि इन दोनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि हमलोग बाहर से शराब लाकर बिक्री करने का कार्य करते है.इस मामले में पुलिस ने सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार साह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है.आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को दोनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.
108 बोतली विदेशी शराब व ढ़ाई बोरा देशी शराब जब्त : बेतिया शहर के अस्पताल रोड़ शांति माई मंदिर की समीप एक झोपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त कर ली. छापेमारी दल को चकमा देकर शराब के कारोबारी जगदंबानगर निवासी दीपक बंगाली व उसका सहयोगी फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि झोपड़ी से रॉलय स्टैग के 65 बोतल, 31 फ्रुटी पैक एटपीएम, किंगफिसर का 12 केन, 2 बोरा उत्तर प्रदेश का देशी शराब लैला व आधा बोरा नेपाली शराब सौफी जब्त की गयी है. कारोबारी जगदंबानगर के दीपक बंगाली बताया गया है. जो छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधे में दीपक के एक और सहयोगी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में दारोगा महम्मद जफरूद्दीन, सिपाही राघवेन्द्र पाठक, प्रभाकर कुमार आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें