19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुलाई शराब के साथ पकड़े गये दोषी को दस साल की सजा

बेतिया : चार लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़े जाने के बाद अंजाम क्या होगा, इसका नजारा शुक्रवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में उस समय दिखा जब कोर्ट ने दोषी को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई. इतना ही नहीं कोर्ट ने एक लाख रुपये जुर्माना भुगतने का भी आदेश दिया. मामला शराब रखने […]

बेतिया : चार लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़े जाने के बाद अंजाम क्या होगा, इसका नजारा शुक्रवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में उस समय दिखा जब कोर्ट ने दोषी को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई. इतना ही नहीं कोर्ट ने एक लाख रुपये जुर्माना भुगतने का भी आदेश दिया. मामला शराब रखने से जुड़ा था. जिसमें षष्ठम एडीजे सह विशेष न्यायधीश राकेश पति तिवारी ने दोषी मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना रूलही निवासी सुरेंद्र मांझी को दस साल कैद की सजा का ऐलान किया.

विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार ने बताया कि बीते साल जून 2017 में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बेतिया चेकपोस्ट के मुसहरी टोला के पास छापेमारी की. टीम ने यहां से सुरेंद्र मांझी को प्लास्टिक के गैलन के साथ पकड़ा. जांच में गैलन में रखा गये चार लीटर तरल पदार्थ की चुलाई शराब के रूप में पुष्टि हुई. मामले में उत्पाद विभाग के दारोगा सुरेश प्रसाद चौधरी ने सुरेंद्र मांझी के खिलाफ उत्पाद एडीजे षष्ठम के विशेष कोर्ट में वाद दाखिल किया.
अभियोजन पत्र दाखिल होने के बाद 2 जून 2017 को कोर्ट ने आरोप गठित कर सुनवाई शुरू की. महज 3 माह तक चले सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला देते हुए आरोपी सुरेंद्र मांझी को दोषी करार दिया और शुक्रवार को उसे दस साल की कठोर कारावास की सजा भुगतने के लिए जेल भेज दिया गया. साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया.
लगातार दूसरी सजा देने में बिहार का पहला जिला बना बेतिया : संशोधित उत्पादन अधिनियम के तहत सजा देने के लिए मामले में बेतिया लगातार उपलब्धियां बटोर रहा है. बीते माह जहां शराब पीने के एक मामले में कोर्ट ने दो दोषियों को पांच-पांच वर्ष की सजा का ऐलान कर दंड देने के मामले में उत्तर बिहार का पहला जिला बना था.
वहीं अब शुक्रवार को आये फैसले के बाद लगातार दूसरी सजा का ऐलान कर बेतिया इस मामले में बिहार का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत लगातार दूसरी सजा का ऐलान हुआ है.
खास बातें
षष्ठम एडीजे की कोर्ट ने सुनाई सजा, एक लाख की जुर्माना भी भुगतने का आदेश
शराब के मामले में नये कानून के तहत लगातार दूसरी बार सजा का ऐलान करने वाला पहला जिला बना बेतिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें