नौतन : ससुराल के लोगों ने पहले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया. बाद में दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाल दिया. मामला नौतन थाने के संतपुर गांव का है. विवाहिता उर्मिला देवी गुरूवार को थाने पहुंच इसकी शिकायत की. उसने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी संतपुर कान्ही टोला निवासी लालबाबू बैठा से हुई थी.
शादी के एक वर्ष के बाद गवना होने के बाद वह ससुराल आयी तब से पति बाइक खरीदने के लिए साठ हजार रुपये मांगने लगे. रुपये के नहीं मिलने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. बीते पांच सितम्बर को पति लालबाबू बैठा व देवर पन्नालाल बैठा, ससुर मनेजर बैठा ने उसे जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में सभी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.