बेतिया : स्थानीय निबंधन कार्यालय मेंराजस्व चोरी का मामला सामने आया है. रिहायशी इलाके की जमीन को दूसरे क्षेत्र का दिखाकर राजस्व चोरी मामले में बेतिया के अवर निबंधक अवधेश कुमार झा ने नियम 47 के तहत अग्रेतर कार्रवाई के लिए निबंधक उप महानिरीक्षक के यहां भेज दिया है. शहर के वार्ड 22 में प्रोपर्टी डीलर सुनील कुमार चौबे द्वारा दस्तावेज संख्या 14579 के द्वारा शहर के लाल बाजार स्थित साह स्वीट्स के व्यवसायी संजीव कुमार व नीलम देवी के नाम से 17 धूर 10 धुरकी जमीन रजिस्ट्री 28 अगस्त 17 को की. लेकिन उक्त जमीन का पूर्ण ब्योरा देते समय वार्ड नंबर 6 बता दिया गया.
इसका वजह यह रहा कि वार्ड 22 के जमीन का एमवीआर वार्ड छह के एमवीआर से ज्यादा है. जिला अवर निबंधक अवधेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही उसकी जांच करायी गयी. कुल रकबा 1202 में जमीन पर संरचना भी है. जिसकी चर्चा दस्तावेज में नही की गयी है. इस मामले में करीब एक लाख 87 हजार सरकारी राजस्व की चोरी पकड़ी गयी है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए निबंधन उप महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर के पास भेजा जा रहा है.