बेतिया : हर में बिजली की अघोषित कटौती से शहरवासी मंगलवार की रात परेशान हैं . बिजली की आंख-मिचौली दिन से शुरू हुई वह बुधवार की सुबह आठ बजे तक बनी रही.लोगों को लगातार एक घंटे की आपूर्ति भी नहीं मिल सकी. गर्मी और उमस भरे मौसम में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान रहे.
शहर में लगभग हर घंटे बाद लग रहे अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यह हालात पिछले करीब एक सप्ताह से है. बिजली विभाग के अधिकारी ठोस कारण बताने में असमर्थ है, लेकिन बार-बार बिजली के कटने से लोगों का दिन का चैन और रात की नींद छिन गयी हैं. आलम यह रहा है कि मंगलवार की शाम छह बजे से रात के 9.30 तक पुन: रात के 11 बजे से सुबह आठ बजे तक लगातार प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल पर बिजली आती जाती रही. मजबूरन लोगो को रातभर अपनी नींद गवानी पड़ी. ऐसी हालत एक दिन की नहीं है बल्कि अब रोज कमोबेश यही स्थिति रहने लगी है.
आकाश कुमार कहते हैं कि विभाग का तुर्रा यह है कि विभाग के अधिकारी बिजली कटौती के लिए हादसों को दोष देने में लगते हैं. दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है, तो जवाब मिलता है कि ब्रेक डाउन में चला गया है, तो कभी शट डाउन में.