गौनाहा : वन समीपवर्ती गौनाहा अंचल की आधा दर्जन से अधिक पहाड़ी नदियां कभी भी अपना रुख व स्वरूप बदल सकती हैं. यदि आगे किसी दिन भी मूसलाधार बारिश होती है तो इन पहाड़ी नदियों के किनारे स्थित दर्जनों गांव बाढ़ के चलते प्रभावित हो सकते हैं.
Advertisement
रुख बदल सकती हैं पहाड़ी नदियां
गौनाहा : वन समीपवर्ती गौनाहा अंचल की आधा दर्जन से अधिक पहाड़ी नदियां कभी भी अपना रुख व स्वरूप बदल सकती हैं. यदि आगे किसी दिन भी मूसलाधार बारिश होती है तो इन पहाड़ी नदियों के किनारे स्थित दर्जनों गांव बाढ़ के चलते प्रभावित हो सकते हैं. इसको लेकर पहाड़ी नदियों के किनारे बसे गांव […]
इसको लेकर पहाड़ी नदियों के किनारे बसे गांव के लोगों में चिंता और दहशत कायम है. लेकिन इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है.
इस बीच अंचल के रूपौलिया पंचायत के रूपौलिया गांव में छेंगराहा नदी में 30 अगस्त को आयी बाढ़ से किशोर मिश्र व जितेंद्र मिश्र के पक्का के घर नदी में विलीन हो गये थे. जबकि आधा दर्जन से अधिक घर कटाव की चपेट में हैं. पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि सजन बहादुर की ओर से इसकी सूचना सीओ को दी गयी थी. लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि आज तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. न किसी पदाधिकारी ने यहां राहत सामग्री ही पहुंचाये.
पीड़ितों का आरोप है कि राहत सामग्री के अभाव में उनके बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. कई गांव के पीड़ितों का आरोप है कि बाढ़ से प्रभावित कई गांवों में अभी भी राहत सामग्री नहीं पहुंचायी गयी है. इसको लेकर दिन भर अंचल कार्यालय पीड़ितों से भरा रहता है. लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों से भेंट नहीं होने के कारण उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
दर्जनों गांवों के प्रभावित होने की आशंका से दहशत में ग्रामीण
30 अगस्त को आयी बाढ़ में दो पक्के घर नदी में विलीन, आधा दर्जन कटाव की जद में
पदाधिकारियों पर सूचना के बाद भी नहीं पहुंचने का बाढ़पीड़ितों
ने लगाया आरोप
राहत सामग्री के अभाव में पीड़ितों की स्थिति दयनीय, काट रहे अंचल का चक्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement