27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचल छात्र की मौत मामले में सीत बसंत बस पर एफआइआर

छात्र के पिता ने बस पर अनियंत्रित गति से चलाने को बताया है दुर्घटना का कारण बस से कुचल कर बेलदारी के समीप सोमवार को हुई थी छात्र की मौत, दो छात्र हुए थे जख्मी बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ बेलदारी के समीप सोमवार की सुबह बस से कुचल कर हुई छात्र के मौत के […]

छात्र के पिता ने बस पर अनियंत्रित गति से चलाने को बताया है दुर्घटना का कारण

बस से कुचल कर बेलदारी के समीप सोमवार को हुई थी छात्र की मौत, दो छात्र हुए थे जख्मी
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ बेलदारी के समीप सोमवार की सुबह बस से कुचल कर हुई छात्र के मौत के मामले में मुफस्सिल थाने में शीत बसंत बस पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी लोहरपट्टी निवासी मृतक छात्र अर्जुन यादव के पिता भन्नू यादव ने दर्ज करायी है.
भन्नू ने बताया है कि सुबह 5.25 में अनियंत्रित गति से आ रहे शीतबंसत बस ने उनके पुत्र अर्जुन यादव, उसका छोटा भाई प्रकाश यादव व सुरेश पटेल का पुत्र नीरज कुमार को कुचल दी.
जिससे अर्जुन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रकाश व नीरज गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मृतक छात्र के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बस जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सड़क जाम करने वालों पर होगी प्राथमिकी : बस से कुचल कर छात्र के मौत के बाद बेतिया-मोतिहारी मुख्य सड़क जाम करने वालों की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने कहा कि सड़क जाम कर यातायात बाधित करने वालों की पहचान स्थानीय चौकीदार से करायी जा रही है. जाम करने वालों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें