बैठक. महाराजा स्टेडियम में होंगे सभी कार्यक्रम : डीएम
Advertisement
खेलकूद प्रतियोगिता कल से
बैठक. महाराजा स्टेडियम में होंगे सभी कार्यक्रम : डीएम बेतिया : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद […]
बेतिया : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
प्रतियोगिता 7 से 9 सितंबर तक महाराजा स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिला के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं भाग लेंगे जिसमें वर्ग 8 (14 वर्ष), वर्ग 10 (17 वर्ष) एवं वर्ग 12 (19 वर्ष) के विद्यार्थी शामिल हैं. सात सितंबर को महाराजा स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा. वहीं खेल प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को जिला के वरीय पदाधिकारी भी संबोधित करेंगे. इसके लिए पुलिस अधीक्षक, बेतिया बगहा, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसएसबी, नरकटियागंज बगहा के कमांडेंट, प्रशिक्षु आइएएस आदि को आमंत्रित करने लिए जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने सभी विद्यालयों के बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को भी इस प्रतियोगिता में अवश्य भाग दिलाया जाये. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निदेश दिया है. इस प्रतियोगिता में जिले के नामी-गिरामी खेल हस्तियों को भी आमंत्रित करने को कहा गया है. इसमें फुटबॉल खिलाड़ी, कुमारी सोनी आदि के नाम शामिल हैं.
जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय टीमों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दिन एथलेटिक्स, वुशू, कराटे, दूसरे दिन शतरंज, बैडमिंटन, फुटबॉल (बालक बालिका), कुश्ती, वॉलीबाल एवं अंतिम दिन खो-खो, कबड्डी एवं भारोतोलन खेल का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियमों का पालन भी होगा. इसके तहत प्रत्येक विद्यालय से एक खिलाड़ी केवल एक ही खेल विधा में भाग ले सकते हैं. वहीं एथलेटिक्स खेल विधा में एक खिलाड़ी किसी भी तीन स्पर्धा में भाग ले सकते हैं. एक विद्यालय से एथलेटिक्स के एक स्पर्धा में सिर्फ दो खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडि़यों को अपने विद्यालय का झंडा एवं अपना खेल किट्स साथ लाने को कहा गया है. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, डीपीआरओ-सह-ओएसडी, सुशील कुमार शर्मा, सदर एसडीओ, सुनील कुमार, एसीएमओ, बेतिया, डीपीओ (शिक्षा) एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement