सख्ती. 11 कारोबारी व 15 शराबियों को किया गया गिरफ्तार
Advertisement
54 लीटर शराब पकड़ायी
सख्ती. 11 कारोबारी व 15 शराबियों को किया गया गिरफ्तार बेतिया/बगहा : बगहा पुलिस जिला में शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 54 लीटर शराब के साथ 11 कारोबारी एवं 15 शराबी को गिरफ्तार किया गया.नगर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम सघन छापेमारी अभियान में अलग अलग […]
बेतिया/बगहा : बगहा पुलिस जिला में शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 54 लीटर शराब के साथ 11 कारोबारी एवं 15 शराबी को गिरफ्तार किया गया.नगर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम सघन छापेमारी अभियान में अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 10 लीटर चुलाई एवं 4 बोतल नेपाली सौफी शराब को बरामद किया.
प्रभारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि चारों कारोबारियों में चौतरवा थाना के भूखल पड़ित,मेहुड़ा के भोट माझी,डूमरिया के राकेश राम एव सेमरकोल के उमेश यादव शामिल है.
सेमरा. भैरोगंज व सेमरा पुलिस ने बीती शाम अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो पुरुष शराब कारोबारी व एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.वही दूसरी ओर चिउटाहां पुलिस ने सोमवार की सुबह एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.जिसकी जानकारी भैरोगंज थानाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव व सेमरा थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो और चिउटाहां थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने दी.
भैरोगंज पुलिस ने तीन लीटर शराब के साथ दोन नहर से दक्षिण कोतरिहया माई स्थान के समीप से भैरोगंज थाना क्षेत्र के सहसरांव निवासी बलिराम चौधरी को गिरफ्तार किया है.जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत भैरोगंज थाना में कांड संख्या 440/17 दर्ज की गई है. जबकि सेमरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के भवानीपुर से 5 लीटर शराब के साथ भवानीपुर निवासी मु.रम्भा को और टिकुलिया गांव से 5 लीटर शराब के साथ लौकरिया थाना क्षेत्र के बरवाखुर्द निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया है.
दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत सेमरा थाना में कांड संख्या 108/17 दर्ज की गई है.वहीं दूसरी ओर चिउटाहां पुलिस ने सखुआनी निवासी नरेश उरांव को सखुआनी से ही 7 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत चिउटाहां थाना में कांड संख्या 109/17 दर्ज की गई है. थानाध्यक्षों ने बताया कि उक्त चारो कारोबारियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया है.
मधुबनी. रविवार की शाम धनहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा के दहवा और देवीपुर मुख्यमार्ग के पास से नौ शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार धनहा थाना पुलिस की गश्ती टीम में देवीपुर तथा दहवा मुख्य मार्ग के पास सघन जांच अभियान चलाया.जिसमें दहवा से चार तथा देवीपुर के पास से पांच शराबी पकड़े गये.
जिनमें उत्तर प्रदेश के पडरौना थाना क्षेत्र के अमति कुमार,रामकोला थाना क्षेत्र के अच्छे लाल खटीक,खड्डा थाना क्षेत्र के नरेश चौहान,पिपरा बाजार थाना क्षेत्र के सुदर्शन चौहान शामिल है.वहीं भितहा थाना क्षेत्र के पतरु राम,धनहा थाना के समसेरवा निवासी दिनेश चौधरी, तमकुहा निवासी दीपराज चौहान, पप्पू चौहान भी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी शराबियों का मेडिकल जांच करवाने के बाद उन पर कांड संख्या 159/17 दर्ज कर न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब बंदी कानून के तहद शराबियो और कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लागू शराब बंदी कानून को लागू करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
भितहा. ेसोमवार को थानाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद ने बताया कि रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश बिहार सीमा के नौगवा बिनही चेकपोस्ट से पांच शराबियों को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार शराबियों में क्रमश: बथवरिया थाना क्षेत्र के विरेंद्र यादव,कसया थाना के नादहा निवासी जितेन्द्र पटेल,कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के सिगहा निवासी आजाद पटेल, विशुनपुरा थाना के मिठयामाफी निवासी सुकदेव डोम व जंगल नवगांवा निवासी विरेन्द्र प्रसाद शामिल है. थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि इन सभी का मेडिकल जांच भितहा पीएचसी में कराया गया.उक्त सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement