नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने मथुरा चौक 187 बोतल जब्त किये गये शराब मामले में दो लोगों को नामजद किया है. इनकी पहचान मथुरा चौक निवासी नंद किशोर सहनी एवं प्रद्युम्न सहनी के रूप में हुआ है. पुलिस ने जांच के दौरान उक्त दोनों लोगों को आरोपित कर इनके उपर प्राथमिकी दर्ज कर दिया है. इस मामलें में शिकारपुर थाना के एएसआई बीरेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है
कि गस्ती के दौरान एएसआई के मोबाइल पर फोन आया कि मथुरा चौक पर शराब कारोबारियों द्वारा अवैध शराब को छुपा कर रखा गया है. सूचना के आधार पर एएसआई ने सैफ के जवानों के साथ छापेमारी किया. छोपमारी के दौरान दो बोरा में रखा 187 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया. जिसको जप्त कर लिया गया है. पुलिस के पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराब को नंद किषोर सहनी एवं प्रधुमन सहनी ने छुपाकर रखा था. जब पुलिस ने छापेमारी किया तो मौके का फायदा उठाकर दोनों वहां से फरार हो गयें. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उक्त दोनों आरोपित शराब के कारोबारी है. बहुत जल्द इन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.