Advertisement
गलत सर्वेक्षण पर होगी कठोर कार्रवाई
डीएम ने राहत वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश बेतिया : जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले में प्रलयंकारी बाढ़ से हुए नुकसान चलाये जा रहे राहत कार्य एवं फसल क्षति आकलन के मामले की समीक्षा की. इस दौरान प्रशासन की ओर से जिले में बाढ़ […]
डीएम ने राहत वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश
बेतिया : जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले में प्रलयंकारी बाढ़ से हुए नुकसान चलाये जा रहे राहत कार्य एवं फसल क्षति आकलन के मामले की समीक्षा की. इस दौरान प्रशासन की ओर से जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच चलाये जा रहे राहत वितरण कार्य एवं बाढ़ में हुई क्षति का सर्वेक्षण कार्य प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा किया गया.
डीएम ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में बाढ़ के कारण हुई क्षति का बिल्कुल सही-सही आंकलन कर बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को वाजिब मुआवजा दिलाया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जिस किसी भी व्यक्ति का कोई क्षति हुआ है. उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के प्रावधान के अंतर्गत सही-सही मुआवजा मिलेगा. बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने हेतु सर्वेक्षण दलों को इस कार्य पर लगाया गया है.
सर्वेक्षण दलों द्वारा स्थल भ्रमण कर बाढ़ से हुई क्षति की सूची तैयार किया जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता मो अंसार अहमद, डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी उप विकास आयुक्त तारिक इकबाल के अलावे संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे.
वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंडों में कैंप करने का निर्देश
डीएम डा देवरे ने कहा कि सर्वेक्षण दलों के कार्यों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं वरीय प्रखंड पदाधिकारी को कार्य पर लगाया गया है.
सभी वरीय प्रखंड प्रभारी को प्रखंड में कैंप करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रखंडों में रोजाना भ्रमण कर राहत वितरण एवं सर्वेक्षण कार्यों का अनुश्रवण करेंगे एवं प्रतिदिन संध्या में जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन देंगे. डीएम ने चेतावनी दी कि एक भी गलत व्यक्ति का सर्वेक्षण सूची में नाम आने पर सर्वेक्षणकर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
बगहा अनुमंडल के काम की हुई प्रशंसा : जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल में बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्य से लेकर राहत वितरण एवं सर्वेक्षण कार्य की प्रशंसा की.उन्होंने कहा कि बगहा टीम द्वारा तीव्र गति से कार्य किया गया है. वहीं जिलाधिकारी द्वारा नरकटियागंज एवं बेतिया सदर अनुमंडल के कई अंचलों में धीमी कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त किया गया.इन दोनों अनुमंडलों में कार्य में तेजी लाने एवं गुणवता बनाये रखने हेतु अलग-अलग टीम का गठन करने का निदेश दिया गया है. लौरिया, सिकटा, योगापट्टी, मझौलिया, गौनाहा अंचलों की समीक्षा में पाया गया कि यहां अपेक्षाकृत धीमी गति से कार्य किया जा रहा है.जिलाधिकारी ने इन अंचलों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को वहां अतिरिक्त दलों का गठन कर कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया . उन्होंने कहा कि वरीय प्रभारी वहां रोज-रोज जायेंगे और सभी कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement