बगहा : नगर के बनकटवा कोल्ड स्टोर के पास शुक्रवार की देर शाम विद्युत तार की चपेट में आने से विजय चौरसिया नामक एक युवक की मौत हो गयी.उसके मौत के बाद उसके घर पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.उसकी विधवा पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.छाती पीटते हुए कह रही है कि ये भगवान अब के तरह से हमनी के बेड़ा पार लागी.पिता के मरने के बाद विजय पलक डी जे साउंड सर्विस में मजदूरी का कार्य करता था.वहीं वृद्ध मां सब्जी बेचती थी.विजय का एक छोटा भाई संजय चौरसिया एवं दो बेटा राजा(6 वर्ष),आकाश (4 वर्ष) एवं एक बेटी रागनी (3 वर्ष) है.
Advertisement
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत,पांच गंभीर रूप से जख्मी
बगहा : नगर के बनकटवा कोल्ड स्टोर के पास शुक्रवार की देर शाम विद्युत तार की चपेट में आने से विजय चौरसिया नामक एक युवक की मौत हो गयी.उसके मौत के बाद उसके घर पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.उसकी विधवा पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.छाती पीटते हुए कह […]
घटना के बाबत बताते है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली स्थान बगहा बाजार में गणेश प्रतिमा रखकर पूजन की गयी थी. मूर्ति विसर्जन को ले ट्रैक्टर से श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे थे. इसी क्रम में जब ट्रैक्टर कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंची तो वहां विद्युत पोल के 11 हजार का हाई टेंशन तार नीचे था. विद्युत प्रवाहित यह तार डी जे से सट गया.जिसकी चपेट में आकर छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर विजय को मृत घोषित कर दिया.
वहीं काली स्थान निवासी राजा कुमार,हनुमान गढ़ी निवासी दुर्गेश कुमार,प्रियेश कुमार,दीनदयालनगर निवासी मुकेश,बनकटवा निवासी अप्पू एवं अहिरानी टोला निवासी अमित का प्राथमिक उपचार किया गया.चिकित्सक डा.ए.के तिवारी ने इनमें से चार की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर कर दिया.बताते है कि जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की व्यवस्था नहीं थी.जिसको लेकर हो हंगामा भी हुआ.एसडीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ संजीव कुमार के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.एसडीएम ने मृतक के शव का अनत्यपरीक्षण करवाकर उसके शव को परीजनों को सौंपा.प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मृतक व घायलों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
सिकटा. बलथर थाना क्षेत्र के आर्यानगर गांव में बिजली के करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गयी है. मृतक हारुण मियां की 22 वर्षीय पुत्री हसीना खातून बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हसीना खातून बकरीद का नमाज अता करने के लिए तैयार हो रही थी. गर्मी का एहसास होने के बाद वह पंखा चलाने गयी. पहले से पंखा का तार निकला हुआ था और वह उसके चपेट में आ गयी. आनन -फानन में उसे इलाज के लिए बेतिया परिजन लेकर निकले कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. मृतक की शादी गतवर्ष पूर्व हुई थी. वह अपने मायके आयी हुयी थी. इसी बीच यह घटना घट गयी. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement