27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंपल की होगी जांच स्पिरिट जब्ती मामला. पुलिस की कार्रवाई तेज

बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य मार्ग पीपरा सेखवना स्थित जदयू नेता सह आरके पेट्रोल पंप के मालिक ब्रजेश कुमार कुशावाहा के पेट्रोल पंप से जब्त 32 हजार छह सौ 32 लीटर कच्चा स्प्रीट मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. मुफस्सिल पुलिस जब्त स्पिरिट के सैंपल को दो अलग-अलग सीलबंद डिब्बे में बंद कर दी […]

बेतिया : मोतिहारी-बेतिया मुख्य मार्ग पीपरा सेखवना स्थित जदयू नेता सह आरके पेट्रोल पंप के मालिक ब्रजेश कुमार कुशावाहा के पेट्रोल पंप से जब्त 32 हजार छह सौ 32 लीटर कच्चा स्प्रीट मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. मुफस्सिल पुलिस जब्त स्पिरिट के सैंपल को दो अलग-अलग सीलबंद डिब्बे में बंद कर दी है.

सीलबंद डिब्बे में रखे गये स्प्रीट को कोलकता सहित दो प्रयोगशाला में भेजने की तैयारी में जुट गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय का कहना है कि स्प्रीट के सेंपल जांच आने के बाद पंप संचालक, लौरिया चीनी मिल प्रबंधन सहित इसमें शामिल अन्य आरोपियों पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
यहां बता दें कि मुफस्सिल पुलिस ने 23 अगस्त की देर रात जदयू नेता ब्रजेश कुमार के आरके पेट्रोल पंप पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो टैंकर में लोड 32 हजार 6 सौ 32 लीटर कच्चा स्पिरिट जब्त की थी. जहां टैंकर से ट्रैक्टर-टेलर लगाकर प्लास्टिक के जर्किन में कच्चा स्पिरिट अनलोड किया जा रहा था. पुलिस ट्रैक्टर-टेलर के साथ पंप के सात कर्मियों को मौके ए वारदात से गिरफ्तार कर ली. जहां कर्मियों ने पुलिस को बताया कि ट्रैंकर से स्पिरिट अनलोड कर रंजीत मुखिया के घर शराब बनाने के लिए भेजा जाना था. इससे पहले एक माह पूर्व भी ऐसा किया गया था.
टैंकर मालिक का पता चला
आरके पेट्रोल पंप से कच्चा स्प्रीट लोडेड दो टैंकरों के मालिक का पता पुलिस लगा ली है. टैंकर मालिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले बताये गये हैं. टैंकर का रजिस्ट्रेशन इंडियन टैंकर प्राइवेट लिमिटेड, 118 एलिएट रोड, सेकेंड फ्लोर कोकलत्ता के पता पर है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कराया गया है.
गाड़ी मालिक इस्तेयाक अहमद गोरखपुर गिद्धा के रहने वाला बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आरके उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी टैंकर मालिक को गिरफ्तार करने गोरखपुर पुलिस जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें