24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 57 पर 342 कार्टन शराब जब्त

सकरी /राजनगर : थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर कनकपुर धर्मकांटा के समीप थाना पुलिस ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. एक ट्रक में कुल 342 कार्टन शराब के साथ वाहन चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया. वहीं राजनगर थाना पुलिस ने भी […]

सकरी /राजनगर : थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर कनकपुर धर्मकांटा के समीप थाना पुलिस ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. एक ट्रक में कुल 342 कार्टन शराब के साथ वाहन चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया. वहीं राजनगर थाना पुलिस ने भी रघुवीरचक गांव में एक घर में छापेमारी कर करीब 705 लीटर नेपाली देसी शराब को जब्त किया है. राजनगर थाना पुलिस ने भी इस मामले में एक कारोबारी को हिरासत में लिया है.
सकरी थाने पर प्रेस को संबोधित एनएच 57 पर करते हुए एएसपी एके पांडेय व सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप एनएच 57 से गुजर रही है. रात 11 बजे से ही पुलिस एनएच 57 पर कनकपुर के समीप बैठी थी.
रात में 11 : 55 में एक दस पहिया ट्रक जिसका नंबर आर जे 27 जीए 4613 था पहुंचा, जिसे रोक कर तलाशी ली गयी तो ट्रक में सिलाई मशीन स्टैंड के नीचे अंगरेजी शराब की कार्टन भरी पड़ी थी. तत्काल वाहन सहित चालक व खलासी को हिरासत में ले थाना पर लाया गया. ट्रक से 342 कार्टन में कुल 10512 बोतल शराब बरामद की गयी, जिसकी कुल मात्रा 3029.76 लीटर है.
पंजाब निर्मित है सभी शराब
जब्त शराब पंजाब निर्मित है, जिसमें 108 बोतल ऑल सीजन ह्वीस्की व शेष रॉयल स्टेग की बोतले हैं. उक्त शराब के साथ ट्रक पर 935 सिलाई मशीन की स्टैंड भी रखी गयी थी. बरामद शराब की बोतल की पैकिंग इसी माह की है.
पूछताछ के दौरान लुधियाना पंजाब निवासी चालक इंद्रजीत सिंह व खलासी परमजीत सिंह ने बताया कि उक्त सामान लुधियाना से बेतिया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन ट्रांसपोर्टर ने उन्हें फोन पर गाड़ी खाली कराने का दिशा निर्देश दिया था. सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के फर्द बयान पर चालक व खलासी के अतिरिक्त छह अन्य लोगों के विरुद्ध सकरी थाना कांड संख्या 106/17 दर्ज कर ली गयी है, जिनमें ट्रांसपोर्ट के मालिक, ट्रक के मालिक व अनिल कुमार सिंह सहित अन्य नामजद हैं. प्रेस काॅन्फ्रेंस में नगर इंस्पेक्टर अरुण राय, सदर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसआइ विद्याभूषण सिंह व हरेकांत सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें