लौरिया : लौरिया में 28 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. युवक का शव मठिया तिरहुत केनाल नहर धांगडटोली के समीप मिला. मृतक युवक की पहचान वृत्ताटोला के सरल मियां का 28 वर्षीय पुत्र नजाम अंसारी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही लौरिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार व शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल, बेतिया में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
लौरिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह की गयी है. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को धांगडटोली के समीप फेंक दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी तक किसी के खिलाफ आवेदन नहीं दिया गया है. बताया जाता है कि अहले सुबह तिरहुत केनाल की ओर से शौच करने आये लोगों ने युवक का शव देखा. युवक गुलाबी टी-सर्ट व काला ट्रैक सूट पहना हुआ था व उसका रंग गेहुंआ था. युवक के सीने में गोली मारी गयी थी. शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.