बेतिया : सृजन के तर्ज पर जिले में भी सरकारी पैसे का बड़ा घोटाला सामने आ सकता है. वजह है कि वित्त विभाग के निर्देश पर डीएम ने जिले के सभी सरकारी बैंक खातों की जांच शुरू करा दी है. सभी विभागों से बैंक खातों के लेन-देन, अद्यतन पासबुक की छायाप्रति, किन मदों में खर्च हुए पैसा इत्यादि ब्यौरा तलब किया है. इसको लेकर विभागों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि स्वास्थ्य, शिक्षा व मनरेगा में हेरफेर सामने आ सकती है. फिलहाल इसको लेकर खलबली मची हुई है.
Advertisement
सृजन के तर्ज पर जिले में भी खुल सकता है घोटाला जांच शुरू
बेतिया : सृजन के तर्ज पर जिले में भी सरकारी पैसे का बड़ा घोटाला सामने आ सकता है. वजह है कि वित्त विभाग के निर्देश पर डीएम ने जिले के सभी सरकारी बैंक खातों की जांच शुरू करा दी है. सभी विभागों से बैंक खातों के लेन-देन, अद्यतन पासबुक की छायाप्रति, किन मदों में खर्च […]
सृजन घोटाला सामने के बाद सरकार के वित्त विभाग ने सभी जिलों के सरकारी बैंक खातों के जांच के निर्देश दिये है. इसी के आलोक में डीएम ने ब्यौरा तलब किया है. इसको लेकर सभी शाखाओं के निकासी व व्ययन पदाधिकारी को रोकड़ पंजी अद्यतन किये जाने और बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. संबंधित शाखाओं के पदाधिकारी व रोकड़पाल सभी रोकड़ पंजी व बैंक स्टेटमेंट के साथ विवरण देने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों में खलबली मच गयी है.
रोकड़पाल अपनी-अपनी कैश बुक अद्यतन करने में लगे हुए हैं. वहीं, बैंकों से आय-व्यय का अद्यतन स्टेटमेंट भी लिया जा रहा है. सरकारी खातों की जांच ने न सिर्फ विभाग के रोकड़पाल और पदाधिकारी की परेशानी बढ़ा दी है, बल्कि बैंक के कर्मी भी सरकारी खातों के स्टेटमेंट निकालने को लेकर काफी परेशान हैं. कई ऐसे भी विभाग हैं, जिनका विगत दस वर्षों से स्टेटमेंट प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में घोटाला सामने आने की बात कही जा रही है.
इन विभागों की हो रही जांच: भू-अर्जन, निर्वाचन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला आपूर्ति विभाग, विकास विभाग, योजना विभाग, राजस्व विभाग, आपदा विभाग, जिला बीस सूत्री, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, सांख्यिकी विभाग, परिवहन विभाग, सामान्य शाखा विभाग, उत्पाद विभाग व जिला नीलाम पत्र विभाग.
विभागाध्यक्षों के मोबाइल पर अब बैंक खातों का एसएमएस अलर्ट : सृजन घोटाले के बाद सरकार अब सरकारी बैंक खातों से रुपये के लेन-देन पर संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों को जवाबदेह बनाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत जिस विभाग का खाता बैंक में है, उस विभाग के प्रमुख अधिकारी मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ा जा रहा है. ताकि बैंक के सभी निकासी, जमा व अन्य अपडेट विभागाध्यक्ष के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल सके. इसके लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा शुरू की जा रही है.
पश्चिमी चंपारण जिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement