पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई
Advertisement
तीन नामजद सहित सात अज्ञात पर केस िकया दर्ज
पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई बेतिया : एसडीपीओ आवास के समीपद पुलिस टीम पर फायरिंग मामले में दो अलग-अगल प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय व तकनीकी सेल के दारोगा विनोद कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है पुलिस टीम पर हमला […]
बेतिया : एसडीपीओ आवास के समीपद पुलिस टीम पर फायरिंग मामले में दो अलग-अगल प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय व तकनीकी सेल के दारोगा विनोद कुमार सिंह ने दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है पुलिस टीम पर हमला के समय लक्जरी वाहन में बबलू दूबे हत्याकांड का वांछित सिकंदर यादव समेत छह से सात अपराधी शामिल थे. बुधवार को जिस समय एसडीपीओ आवास के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग हुई के दौरान सिकंदर के साथ उसका भाई भिखारी यादव और संजीत कुमार गुप्ता गाड़ी में सवार थे. इस बात का खुलासा मुफस्सिल थाने में दर्ज दो केस में किया गया है. एक प्राथमिकी तकनीकी सेल के दारोगा विनोद कुमार सिंह और मुफस्सिल
थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने खुद के बयान पर दर्ज करवाया है.
दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अपराधी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए एजी मिशन स्कूल की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को ध्वस्त कर दिया और जैसे ही उनके पीछे चली अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एजी मिशन स्कूल की ओर से पर्वतीया टोला होते हुए बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क की ओर भागे. हालांकि पुलिस की गोली से अपराधियों के गाड़ी का आगे का पहिया पंचर हो गया था. जिसके कारण बरवत में गाड़ी छोड़ कर अपराधी भाग निकले. गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर ली. गाड़ी के अंदर छुपाकर रखे गये एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व तालवार पुलिस ने जब्त कर ली. वहीं पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के अंदर पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोपी में योगापट्टी डुमरी के संजीव कुमार गुप्ता को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी है.
लक्जरी वाहन पर सवार था शातिर कुख्यात सिकंदर, भिखारी व संजीत
एसडीपीओ आवास के समीप लक्जरी वाहन पर सवार अपराधियों ने की थी फायरिंग
अपराधियों की जब्त गाड़ी से पुलिस ने हथियार, जिंदा कारतूस व तालवार को भी है बरामद
मामले में डुमरी के संजीव को पुलिस भेज चुकी है जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement