योगापट्टी के डुमरी गांव में छापेमारी
Advertisement
पुलिस टीम पर फायरिंग में शामिल आरोपित गिरफ्तार
योगापट्टी के डुमरी गांव में छापेमारी बेतिया : शहर की दुर्गाबाग-बेलबाग मुख्य सड़क स्थित सदर एसडीपीओ के आवास के समीप पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में शामिल शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शातिर अपराधी की गिरफ्तारी योगापट्टी थाने के डुमरी गांव से हुई है. गिरफ्तार शातिर डुमरी निवासी संजीव कुमार गुप्ता बताया […]
बेतिया : शहर की दुर्गाबाग-बेलबाग मुख्य सड़क स्थित सदर एसडीपीओ के आवास के समीप पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में शामिल शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शातिर अपराधी की गिरफ्तारी योगापट्टी थाने के डुमरी गांव से हुई है. गिरफ्तार शातिर डुमरी निवासी संजीव कुमार गुप्ता बताया गया है, जबकि फायरिंग कांड में शामिल शातिर अपराधी सिकंदर यादव अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. बुधवार को जब्त लक्जरी वाहन से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस व तलवार को बरामद किया था.
पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि बुधवार को एसडीपीओ आवास के समीप लक्जरी वाहन में सवार कुख्यात बब्लू दूबे हत्याकांड के फरार चल रहे अपराधी सिकंदर यादव व उसका सहयोगी संजीव कुमार गुप्ता ने पुलिस दल पर फायरिंग की थी. इस दौरान तकनीकी सेल में पदस्थापित दारोगा विनोद कुमार सिंह बाल-बाल बच गये थे.
पुलिस टीम पर
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए एजी चर्च स्कूल से पर्वतीया टोला की ओर होते हुए बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग की ओर गाड़ी से भाग रहे थे. लेकिन, पुलिस की गोली से आगे का पहिया पंचर हो गया था. इससे वे ज्यादा दूर नहीं भाग सके. बरवत के समीप गाड़ी छोड़ कर अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने बरवत से गाड़ी को जब्त किया. एसपी ने बताया कि संजीव को योगापट्टी थाने के डुमरी से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. संजीव ने पुलिस टीम पर गोली चलाने की बात भी स्वीकार की है. छापेमारी दल में सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार, योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, तकनीकी सेल में पदास्थापित दारोगा विनोद कुमार सिंह, सिपाही मुन्ना कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement