नरकटियागंज : नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सवारी गाडि़यों का परिचालन शुरू कर दिया गया है़ पहले आरएमसी मालगाड़ी का परिचालन किया गया़ इसके बाद 15215 एक्सप्रेस एवं 55213 सवारी गाडी का परिचालन किया गया़
Advertisement
नरकटियागंज से सवारी गाड़ी शुरू नौवें दिन ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन
नरकटियागंज : नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सवारी गाडि़यों का परिचालन शुरू कर दिया गया है़ पहले आरएमसी मालगाड़ी का परिचालन किया गया़ इसके बाद 15215 एक्सप्रेस एवं 55213 सवारी गाडी का परिचालन किया गया़ इसकी जानकारी देते हुये स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि बाढ़ के कारण नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड पर लगभग तीन […]
इसकी जानकारी देते हुये स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने बताया कि बाढ़ के कारण नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड पर लगभग तीन जगहों के बीच ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया था़ मरम्मत कार्य संपन्न होने पर सोमवार की दोपहर एक बजकर दस मिनट पर आरएमसी पत्थर लदा मालगाड़ी पहले नरकटियागंज तक चलाया गया है़ उन्होंने बताया कि ट्रैक का ट्रायल होने के बाद ही मुजफ्फरपुर से आने वाली सवारी 15215 को नरकटियागंज तक परिचालन किया गया है़ यही ट्रेन नरकटियागंज से 15216 बनकर नरकटियागंज से रवाना किया गया है़ इसी प्रकार मुजफ्फरपुर आने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55213 शाम को सात बजे नरकटियागंज पहुंचेगी और वही ट्रेन आठ बजे नकरटियागंज से 55208 बनकर यहां से रवाना होगी़ बता दें कि इस रूट में बाढ़ आने से कई जगहों पर रेल ट्रैक धवस्त हो गया था़
नकरटियागंज से मुजफ्फरपुर एवं पटना जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही थी़ वही नरकटियागंज से गोरखपुर रेलखंड में युद्धस्तर पर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है़ लेकिन अभी नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड में ट्रेनों परिचालन नरकटियागंज स्टेशन से चार से पांच दिन लग सकता है़ बता दें कि नव दिनों के बाद नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement