19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी से बैंक व पोस्ट ऑफिस में रखा कैश भींगा

बगहा : बाढ़ की पानी की वजह से पंजाब नेशनल बैंक शाखा नरईपुर बगहा दो में विगत पांच दिनों से बैंक का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है. दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. जिससे उनको आर्थिक मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें […]

बगहा : बाढ़ की पानी की वजह से पंजाब नेशनल बैंक शाखा नरईपुर बगहा दो में विगत पांच दिनों से बैंक का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है. दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. जिससे उनको आर्थिक मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि पिछले दिन शनिवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश व गंडक बाढ़ का पानी का जल स्तर इस कदर बढ़ गया कि बैंक परिसर के साथ साथ बैंक के विभिन्न कमरों में चार फुट बाढ़ का पानी से जलजमाव उत्पन्न हो गया.

पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से बैंक में विभिन्न कमरों में रखा आवश्यक उपकरण, बैंक से संबंधित कागजात, रुपया, जमा निकासी का वाउचर, बैंक खाता खोलने का फार्म रजिस्टर, कंप्यूटर के साथ नकद रुपये भी पानी के चपेट में आ कर भींग गया है.जिससे बैंक में लाखों की क्षति होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

शाखा प्रबंधक बोले : शाखा प्रबंधक विकास बिहारी ने बताया कि बैंक परिसर व कमरा कक्ष में पानी भरा रहने से बैंक को भारी क्षति हुई है.साथ ही गुरुवार की शाम बैंक से पानी निकासी होने के साथ ही शुक्रवार को बैंक में रखे जरूरी कागजात कंप्यूटर आदि की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है.बैंक कर्मी भींगे रुपये व उपकरण को बाहर धूप में रखकर सूखा रहे हैं.
बैंकिंग कार्य शुरू होने की संभावना : शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में पानी का ठहराव बना रहने से अधिकांश आवश्यक उपकरण जल जाने की संभावना है.आवश्यक कागजात को ठीक करने में काफी समय लगेगा.जिसको लेकर बैंक का कार्य सोमवार से पूर्व की भांति संचालित होने की संभावना जताई जा रही है.
पोस्ट ऑफिस नरईपुर में घुसा बाढ़ का पानी
पीएनबी बैंक के समीप स्थित पोस्ट ऑफिस भी बाढ़ से प्रभावित रहा.पांच दिन से पोस्ट ऑफिस का कार्य ठप है.डाक पाल विश्वनाथ महतो ने बताया कि डाक घर में तीन दिनों से पानी का ठहराव बना रहने से कंप्यूटर,बैंक पासबुक, जरूरी कैश व निकासी रजिस्टर समेत नकद रुपये भी भीग गया है.
सभी कागजातों को सुखाया जा रहा है.वहीं परिसर की सफाई करायी जा रही है.बैंक का आवश्यक कार्य पूर्ण होते ही उपभोक्ताओं की सेवा पूर्व की भांति मिलना शुरू हो जायेगी.
बगहा/रामनगर. बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड के दोन इलाकों के चार पंचायतों में हवाई मार्ग से फूड पैकेट गिराया जा रहा है.एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रामनगर के दोन इलाकों के अलावे भितहा व मधुबनी के दियारावर्ती क्षेत्रों में भी हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.वहीं रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर के उत्तरी छोर में अवस्थित दोन इलाकों के पंचायतों में शुक्रवार को हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाई गई.इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आलोकचंद्र रंजन ने बताया कि दोन क्षेत्र के नौरंगिया व बनकटवा करमहिया पंचायत में प्रशासनिक स्तर पर बने राहत शिविर मे हवाई जहाज से भोजन के पैकेट व अन्य सामग्री गिराई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें