आफत. सीएम ने अधिकारियों को दिये बाढ़ से बचाव व राहत में तेजी का िनर्देश
Advertisement
सेना के जवानों ने संभाली कमान
आफत. सीएम ने अधिकारियों को दिये बाढ़ से बचाव व राहत में तेजी का िनर्देश बेतिया : जिले में आयी प्रलंयकारी बाढ़ से निबटने के लिए पश्चिम चंपारण को अब सेना के हवाले कर दिया गया है. यहां बाढ़ बचाव व राहत के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना के 178 जवानों को लगाया गया है. […]
बेतिया : जिले में आयी प्रलंयकारी बाढ़ से निबटने के लिए पश्चिम चंपारण को अब सेना के हवाले कर दिया गया है. यहां बाढ़ बचाव व राहत के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना के 178 जवानों को लगाया गया है. इधर, जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है.
नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार होती बारिश से अभी भी जिले से होकर बहने वाली पहाड़ी नदियां उफान पर है. जिससे जिले के 13 प्रखंडो में बाढ़ की स्थिति बरकरार है. गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दौरे के बाद बाढ़ बचाव के कार्यों में तेजी ला दी गयी है. डीएम डा़ॅ निलेश देवरे ने बताया कि बाढ़ में घिर गये लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीम एवं सेना की एक टुकड़ी लगी हुई है.
बाढ़ बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम पांच खंडो में बंटकर अलग-अलग बचाव कार्य चला रही है. अबतक इनके द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुर्गम स्थलों में जाकर बाढ़ में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ एवं सेना के जवानों को बाढ़ से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रो में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए लगाया गया है. उन्होंने बतायास कि एनडीआरएफ एवं सेना के जवानों द्वारा अबतक लगभग 2100 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब प्रभावित पंचायतो की संख्या 190 हो गयी है. 88 पंचायत जहां पूर्ण रुप से प्रभावित है. वहीं 102 पंचायत आंशिक रुप से प्रभावित है. इन पंचायतो के 503 गांवो की करीब 7लाख 69 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि जिले के प्रभावित इलाको के 44 हजार 670 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिले में 108 सहाय कैम्प की स्थापना की गयी है. जहां 39 हजार 550 लोग विस्थापित हुए है. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अबतक 20 क्विंटल चावल, 630 क्विंटल चूड़ा, 139 क्विंटल गुड़ का वितरण कियाजा चका है. वहीं सतुआ के 5127 पैकेट व 16661 दियासलाई के साथ 12500 लीटर केरोसिन का वितरण किया जा चुका है. जबकि विस्थापन का दंश झेल रहे 2400 परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में बाढ़ से प्रभावित होकर 22 लोगो के मौत की पुष्टि हुई है. जिसमें सार्वाधिक नरकटियागंज अनुमंडल में 17, बगहा में एक एवं बेतिया अनुमंडल में चार के मरने की पुष्टि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement