बाजार समिति . खिड़की तोड़ कर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दुकान से 1.20 लाख उड़ाये
बाजार समिति . खिड़की तोड़ कर दिया घटना को अंजाम बेतिया : शहर के बाजार समिति में स्थित थोक आलू-प्याज के दुकान से चोरों ने करीब 1.20 लाख के नगद सहित समान उड़ा ले गये. वहीं 2 क्विन्टल प्याज की भी चोरी कर ली गयी है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान के […]
बेतिया : शहर के बाजार समिति में स्थित थोक आलू-प्याज के दुकान से चोरों ने करीब 1.20 लाख के नगद सहित समान उड़ा ले गये. वहीं 2 क्विन्टल प्याज की भी चोरी कर ली गयी है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर दी गयी है. घटना रविवार की रात की बतायी गयी है. चोरी की बावत थोक आलू-प्याज के व्यवसायी कालीबाग निवासी अनवर करीम उर्फ लालू ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि व्यवसायी ने दुकान से 1 लाख 14 हजार नगद व 2 क्विन्टल प्याज की चोरी होनी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
चोरी की घटना के बावत थोक व्यवसायी अनवर करीम उर्फ लालू ने बताया है कि प्रतिदिन की भांति वह रविवार को दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार की सुबह जब दुकान खोला,तो देखा कि दुकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई है. दुकान में रखा गया समान इधर-उधर बिखरा हुआ. अंदर जाकर देखा,तो दुकान में रखे अलमीरा टूटा हुआ था.
अलमीरा में बिक्री का रखा गया 1 लाख 14 हजार नगद गायब. वही चोर दुकान से दो क्विन्टल प्याज उठा ले गये हैं. थोक व्यवसायी ने चोरी की घटना
की सूचना मुफस्सिल थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
दो क्विंटल प्याज भी चुरा ले गये
बाजार समिति में तैनात हैं दो सुरक्षा गार्ड
आलू-प्याज के थोक व्यवसायी अनवर करीम उर्फ लालू की दुकान में चोरी की घटना से बाजार समिति की व्यवस्था की पोल खोल दी है. व्यवसायी की माने,तो बाजार समिति की सुरक्षा के लिए दो गार्ड की तैनाती भी की गयी है. अब सवाल उठता है कि जब चोरी की घटना दुकान में हुई होगी,तो जरूर आवाज आयी होगी. उस समय सुरक्षा गार्ड क्या रहे है? चोरी की घटना से सुरक्षा गार्डों की कार्यशैली पर भी अंगूली उठने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement