17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना मंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

बेतिया : जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ का मुआयना करने जिले के निवासी व सुबे के गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम भी जिला मुख्यालय पहुंच कर डीएम सहित सभी अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान लोगों से उन्होंने कहा कि यह एक […]

बेतिया : जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ का मुआयना करने जिले के निवासी व सुबे के गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम भी जिला मुख्यालय पहुंच कर डीएम सहित सभी अधिकारियों से जानकारी ली.

इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान लोगों से उन्होंने कहा कि यह एक प्रा़तिक आपदा है और पहली प्राथमिकता है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुचांना. उन्होंने कहा कि लोग धैर्य रखें प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है.उन्होंने एसडीआरएफ टीम को भी सूचना मिलते ही त्वरित सहायता करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि प्रशासन हर जरूरतमंद तक पहुंच कर सहायता पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध है. मंत्री ने ने निर्देश दिया कि राहत मुहैया करवाने में शिथिलता नहीं बरती जाय.
इस दौरान उन्होंने धनकुटवा, बैशखवा, बलथर, सड़किया टोला, सिकटा, मैनाटांड़ के लोगो को एक दूसरे की सहायता करने की अपील की. उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविरों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. मौके पर मनोज पटेल, राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.
तीन जगह टूटा कमला का तटबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें