30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब साठी व बैरिया में तीन महिलाओं की कटी चोटी, अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

चोटी कटने के बाद बेहोश हो गईं थी सभी पुलिस ने बताया अफवाह साठी/बैरिया : जिले में महिलाओं व युवतियों के चोटी कटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते कई दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर संबंधित गांव में दहशत फैल रहा है तो पीड़ित परिवारों […]

चोटी कटने के बाद बेहोश हो गईं थी सभी

पुलिस ने बताया अफवाह
साठी/बैरिया : जिले में महिलाओं व युवतियों के चोटी कटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते कई दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर संबंधित गांव में दहशत फैल रहा है तो पीड़ित परिवारों के घर अंधिवश्वास जोरों पर है. हालत यह हो गया है कि गांव-गांव में लोग अब रतजगा करना शुरू कर दिये हैं. हालांकि प्रशासन इसे पूरी तरह से अफवाह बता रहा है.
साठी : सिरिसिया के बाद अब साठी गांव और गोबरौरा में चोटी कटने की बात सामने आई है. इस मामले में साठी गांव निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी मुन्नी देवी की चोटी कटने की बात कही जा रही है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे वें लोग घर के बाहर दरवाजे के पास बैठे थे तभी मुन्नी देवी अचानक रोते चिल्लाते बाहर निकली और बोली कि उसका बाल कट गया.
पूछा गया कि कौन काटा तो कुछ भी नहीं बता सकी और बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं दूसरी तरफ गोबरौरा गांव निवासी लल्लु यादव की पत्नी रमिता देवी की चोटी कटने का मामला बताया जा रहा है. यह घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे की है. रमिता का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साठी में कराया जा रहा है. इसी संदर्भ में रमिता देवी के चचेरे ससुर भगेलू यादव ने बताया कि रात 9 बजे हम सभी लोग घर में एक जगह बैठ कर बातचीत कर रहे थे उसी वक्त रमिता की चोटी कट कर गिर पड़ी. उसके बाद वह बेहोश हो गई जो अबतक बेहोश है. इसे बुधवार को सुबह अस्पताल लाया गया.
अस्पताल में रमिता के इलाज कर रहे डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि मरीज काफी डरी और सहमी हुई थी. वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से अफवाह है. उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने वाले से सतर्क रहने की बात कही. बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है.
कोई नीम का पत्ता घर में टांग रहा है तो कोई हाथ के पंजे का मेंहदी लगा छाप घर पर उखाड़ रहा है तो कोई नींबू और मिर्च दरवाजे पर लटका रहा है. इधर, बैरिया के पखनाहा डुमरिया पंचायत अंतर्गत नया टोला डुमरिया गांव में भी चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का मानें तो मंगलवार की रात हीरालाल यादव की पुत्री मुन्नी कुमारी का चोटी कट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें