बेतिया : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड से सोमवार की रात्रि एक नवजात शिशु की चोरी अज्ञात महिला ने टीका लगवा कर लाने के नाम पर कर ली है़ जिसको लेकर अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है़ जानकारी के अनुसार सिरिसिया थाना क्षेत्र तुरहापट्टी निवासी भोला मियां के पत्नी शाबरा खातून का प्रसव के दौरान सोमवार की रात में बच्चे का जन्म हुआ़ जन्म होने के बाद अस्पताल कर्मचारियों द्वारा जच्चा-बच्चा को प्रसव वार्ड में भर्ती कर दी गई़
इसी दौरान मंगलवार की अलसुबह करीब चार बच्चे उसके बच्चे की चोरी कर ली गई़ महिला शाबरा खातून ने बताया कि सुबह में एक महिला बच्चे को टीका लगाने के नाम पर उससे ले गई़ उसके घंटों बीत जाने के बाद बच्चा नहीं आया तो महिला हल्ला करने लगी़ हल्ला होने पर वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन काफी खोजबीन किए. लेकिन बच्चा नहीं मिला है़ पीड़िता महिला अस्पताल में रहकर लोगों से भीख मांगकर अपना भरण-पोषण करती है़ इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डा़ एचएन झा ने कहा कि प्रसव के बाद वार्ड में महिला मरीजों को देखने का कार्य मामता करती है़ं परिजनों की ओर से शिकायत नहीं की गई है़ आवेदन मिलते ही इसकी जांच करायी जायेगी़