19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम से अलग होंगे शिक्षक

कार्यकर्ता सम्मेलन 15 अक्तूबर को गांधी मैदान पटना में रालोसपा की होगी शिक्षा सुधार रैली केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रैली को सफल बनाने का किया आह्वान बेतिया : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. […]

कार्यकर्ता सम्मेलन
15 अक्तूबर को गांधी मैदान पटना में रालोसपा की होगी शिक्षा सुधार रैली
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं
से एकजुट होकर रैली को सफल
बनाने का किया आह्वान
बेतिया : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. सबके शिक्षा के लिए भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.
देश के करीब प्रत्येक गांव में विद्यालय उपलब्ध हो चुका है, लेकिन अब उसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना सबसे बड़ा चुनौती है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है. मौजूदा राज्य सरकार से भी अपेक्षा है कि वह बिहार की शिक्षा व्यापक सुधार करेगी, लेकिन शिक्षा में सुधार के लिए सरकारों के अलावे समाज को भी भागीदारी निभानी होगी.
श्री कुशवाहा रविवार को स्थानीय नगर भवन में रालोसपा की ओर से आयोजित शिक्षा सुधार सह कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए आरटीई की तहत लर्निंग आउट कम डिफाइन कर दिया गया है. इसके जरिए अब कौन सी क्लास में बच्चे की जानकारी क्या होनी चाहिए. यह तय हो चुका है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कक्षा पांचवी से आठवी तक फेल नहीं कराने की व्यवस्था को लेकर सरकार ने परिवर्तन कर दिया है.
अब इन कक्षाओं में फेल होने वाले बच्चों को पूरक परीक्षा के तर्ज पर एग्जाम में शामिल होने का दुबारा मौका मिलेगा. यदि छात्र उसमें भी फेल कर जाता है, तो वह अपने वर्तमान कक्षा में बना रहेगा. इसी के साथ मिड डे मिल योजना में भी सुधार की पहल चल रही है. जल्द ही शिक्षकों को एमडीएम की व्यवस्था से अलग कर दिया जायेगा. आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत एजेंसी मिड डे मिल की सप्लाई स्कूलों में करेगी. साथ ही नामांकिन बच्चों का आधार भी स्कूलों में लिंक किया जा रहा है. इससे सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगी. रालासेपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पार्टी ने 25 सूत्री मांगपत्र बनाया है.
राज्य सरकार से अपेक्षा है कि वह इन मांगों पर विचार करेगी. पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने शिक्षा में सुधार होना गरीबों के उत्थान का कारण बताया. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष रमाशंकर कुशवाहा, रामचंद्र ठाकुर, दिलशाद अहमद, हिमांशु पटेल, कैलाश प्रसाद कुशवाहा, अवध किशोर कुशवाहा, शंभू डोम, शैलेष कुशवाहा, राजेश गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, अंगद कुशवाहा, मोहम्मद कामरान, लोकेश राम, महेंद्र प्रताप, भरथ कुशवाहा समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें