अभिषेक हत्याकांड
बेतिया : पुरानी गुदरी निवासी फल व्यवसायी राजेन्द्र साह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बड़का के हत्याकांड मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के बड़े भाई फल व्यवसायी राजा कुमार के आवेदन पर वार्ड पार्षद श्रीमति देवी के पुत्र अमित कुमार, नया बाजार के रामबाबू कुमार, सतीश कुमार, त्रिपुरारी कुमार, महाराजा कुमार, गुड्डू कुमार, गोलू कुमार व राजगुरू के अभिषेक पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
प्राथमिकी में राजा ने बताया है कि वह चार अगस्त को बाजार से फल बेच कर आया व आराम कर रहा था. इसी बीच वार्ड पार्षद श्रीमति देवी का पुत्र अमित कुमार बाइक से आया व उसके छोटे भाई अभिषेक को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया. इसी बीच राजा अपने बड़े भाई राकेश के साथ अपने छोटे भाई को खोजने निकल गया. दोनों भाई हरनाथ मिडिल स्कूल के समीप धर्म पटेल के बरमदा के पास पहुंचा. दोनों ने देखा कि कुछ लोग अभिषेक के साथ मारपीट कर रहे थे.
जब पीड़ित व उसका बड़ा भाई नजदीक पहुंचे तो देखा कि रामबाबू उसके छोटे भाई के सीने में धरदार हथियार से वार कर दिया. त्रिपुरारी कुमार व महाराजा कुमार धारदार हथियार से सर पर वार कर दिये. उसके बाद सतीश पीछे से पकड़ा था, छोड़ दिया. जिससे अभिषेक जमीन पर गिर गया. इसी बीच राजगुरु चौक के अभिषेक पटेल लोहे के रड से मार दिया.
राजा व राकेश खून से लथपथ अभिषेक को लेकर जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.