बेतिया : पुरानी गुदरी हरनाथ मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात अभिषेक की हुई हत्या के दूसरे दिन शनिवार को गुस्साये परिजन व मोहल्लेवासी पुरानी गुदरी से मृतक का शव लेकर नया बाजार को बंद कराते हुए सोआबाबू चौक पर पहुंचे.
Advertisement
प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
बेतिया : पुरानी गुदरी हरनाथ मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात अभिषेक की हुई हत्या के दूसरे दिन शनिवार को गुस्साये परिजन व मोहल्लेवासी पुरानी गुदरी से मृतक का शव लेकर नया बाजार को बंद कराते हुए सोआबाबू चौक पर पहुंचे. यहां चौक पर मृतक अभिषेक का शव रख कर सड़क जाम कर […]
यहां चौक पर मृतक अभिषेक का शव रख कर सड़क जाम कर दिया व सड़क पर टायर जला कर अपना विरोध जताया. गुस्साये लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे व पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की बात कह रहे थे. इस दौरान चौक पर खुली दुकानों को भी बंद कराने का प्रयास किया गया.
दुकान बंद नहीं करने पर आक्रोशित लोग कुछ दुकानों को क्षतिग्रस्त करने का भी कोशिश की. लेकिन पुलिस व दुकानदारों की तत्परता से अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. सदर एसडीएम सुनील कुमार व नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. एसडीएम ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसडीएम व थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग माने. मृतक का सड़क से हटाया.
जब तू जिन्दा नहीं, तो मैं जी कर क्या करूंगी : शुक्रवार की देर रात अभिषेक का शव लेकर पुलिस व परिजन जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचे. तभी एक लड़की अस्पताल में पहुंची. उसके शव के पास जा कर दहाड़ मार कर रोने लगी व कहने लगी जब तू ही जिन्दा नहीं, तो मैं जी कर क्या करूंगी? आखिर मेरे प्यार को खत्म कर के ही लोगों ने दम लिया. लड़की अपने परिजनों को ही अभिषेक की हत्या में शामिल होने की बात कह रही थी. बदहवास लड़की कभी दीवार पर सर पटकती, तो कभी दहाड़ मारकर रोती. पुलिस ने लड़की को भी हिरासत में ले लिया है.
तू ही तो मेरे बेटे की मौत का कारण बनी…: जब लड़की अभिषेक का शव के पास पहुंची. उसको देखते ही मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट गया. मृतक के पिता राजेन्द्र साह व मां लड़की को देखते ही गुस्सा फूट गया. उसको देखते ही कहने लगे तू ही तो मेरे बेटे की मौत की कारण बनी. तुम मेरे बेटे को खा गयी. अब तो तुझे सुकून मिल गया होगा. परिजन लड़की को जैसे ही मारने के लिए बढ़े, तभी मौके पर मौजूद पुलिस आक्रोशित लोगों के चंगुल से लड़की को बचा कर हिरासत में ले लिया़
घटनाक्रम
सड़क उतरे आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की
कर रहे थे मांग, टायर जला
कर जताया विरोध
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे
24 घंटे के अंदर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, इसके बाद खत्म हुआ जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement