बेतिया : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में हो रहे शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा.
Advertisement
शहर को ओडीएफ घोषित करने को लेकर स्वयं सहायता समूहों का हुआ कार्यशाला
बेतिया : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में हो रहे शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन करने वाले निरीक्षी पदाधिकारी, कर्मी, सर्वेर व स्वयं सहायता समूह के लोगों को शपथ पत्र देना होगा.शपथ पत्र में शौचालय निर्माण की पूरी […]
शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन करने वाले निरीक्षी पदाधिकारी, कर्मी, सर्वेर व स्वयं सहायता समूह के लोगों को शपथ पत्र देना होगा.शपथ पत्र में शौचालय निर्माण की पूरी जानकारी देनी होगी. शपथ पत्र में दी गयी जानकारी में किसी तरह की कमी पायी जायेगी,तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के लिए आयोजित कार्यशाला में इओ डा़ विपिन कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि शहर को ओडीएफ बनाने के लिए स्वयं सहायता की भूमिका अहम होगी.समूह में शामिल महिलाएं शौचालय विहिन लाभार्थियों के घर जायें व उनके घर की महिलाओं को शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित भी करें. ताकि शहर को 2 अक्टूबर तक हर हाल में ओडीएफ घोषित किया जा सके. कार्यशाला में सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, मिशन मैनेजर मणिशंकर, राजरंजन, संजीव कुमार सहित स्वयं सहायता समूहों के लोग शामिल रहे.
सड़क पर धान की रोपनी कर लोगों ने जताया विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement