30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव में सवार थे 16 लोग, दियारे से लौटने के क्रम में हुई घटना

नदी में डूबने से चरवाहे की मौत वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : थाना क्षेत्र की चंपापुर गनौली पंचायत के मलकौली निवासी सीताराम महतो की मौत शुक्रवार को नदी में डूबने से हो गयी. उनकी उम्र 60 साल थी. शुक्रवार की सुबह वह मवेशियों को लेकर मनोर नदी की तरफ गये थे. मनोर नदी को पार करने के क्रम […]

नदी में डूबने से चरवाहे की मौत

वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : थाना क्षेत्र की चंपापुर गनौली पंचायत के मलकौली निवासी सीताराम महतो की मौत शुक्रवार को नदी में डूबने से हो गयी. उनकी उम्र 60 साल थी. शुक्रवार की सुबह वह मवेशियों को लेकर मनोर नदी की तरफ गये थे. मनोर नदी को पार करने के क्रम में वे तेज धार में बह गये. उनको डूबते देख नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने शोर मचाया. लेकिन, देखते-देखते वह बह कर लगभग तीन किलोमीटर आगे निकल गये. इनकी की लाश गोनौली के सोमगढ़वा पुल के पास से बरामद किया गया.
गौनाहा में डूबने से दो बच्चों की मौत
गौनाहा . थाना क्षेत्र के पंडई नदी में शुक्रवार को तीन बच्चे डूब गये. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने दो बच्चों को नदी से ढूंढ निकाला है, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है. जानकारी के अनुसार , गौनाहा थाने के श्रीरामपुर निवासी रितेश चौहान का पुत्र ओमबाबू 10 वर्ष, अर्जुन पासवान का पुत्र बिटु कुमार 10 वर्ष एवं रघुबर महतो का पुत्र बृजेश कुमार 12 वर्ष तीनों पंडई नदी में मछली मारने के लिए चले गये थे़ नदी अपने पूरे उफान पर है. इसी बीच मछली मारने के दौरान तीनों का पैर फिसल गया और तीनों नदी में तेज धारा में बह गये. आसपास के मौजूद लोगों के हो हल्ला पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद दो बच्चों को निकाल लिया, जबकि ओमबाबू अभी भी लापता है. नदी की तेज धारा से बचा लिये गये दोनों बच्चों बिट्टू कुमार एवं बृजेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गौनाहा भेजा गया था , जहां उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें