बगहा : नगर के पटखौली वार्ड संख्या तीन स्थित गोलाघाट पर शुक्रवार को दियारे से नारायणापुर घाट आ रही नाव गंडक नदी में पलट गयी. घटना की सूचना पर पटखौली ओपी की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाव पर दो महिलाओं समेत सोलह लोग सवार थे. गोलाघाट के पास नाव नदी की तेज धारा में फंसने के कारण डूबने लगी. उस पर बैठे लोग बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे. उनकी आवाज सुन कर नारायणापुर घाट के पास नदी से लकड़ी छान रहे राज कुमार सहनी और नंदलाल सहनी अपनी नाव लेकर लोगों को बचाने के लिए आगे बढ़े.
तब तक डूब रहे लोग पानी की तेज धारा में लगभग 200 मीटर तक दूर चले गये थे. उन्हें नंदलाल सहनी और राजकुमार सहनी ने नदी से छान कर नाव पर बैठा लिया. कुछ लोग तैर कर नाव तक पहुंचे.रामपुर निवासी रामजी बीन की पत्नी गुलायची देवी और वार्ड संख्या 4 कैलाशनगर निवासी रघुनाथ यादव की पत्नी फुलझड़ी देवी, अनिल यादव, बिगू मल्लाह, गुड्डू यादव, विन्दू यादव, जई यादव, सरल यादव समेत कुल 14 लोगों को डूबने से बचा लिया गया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दो अभी भी लापता हैं. लापता लोग कौन हैं और कहां के रहनेवाले हैं ? इसका पता अभी नहीं चल पा रहा है.